1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना चार्जर के अपने मोबाइल को हवा-पानी से करें चार्ज

अक्सर मोबाइल को चार्ज करने के लिए बिजली या फिर पावर बैंक की जरुरत पड़ती है, लेकिन क्या आपको पता है कि बिना बिजली के भी आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
charger

बिना चार्जर के अपने मोबाइल को हवा-पानी से करें चार्ज

नई दिल्ली: अक्सर मोबाइल को चार्ज करने के लिए बिजली या फिर पावर बैंक की जरुरत पड़ती है, लेकिन क्या आपको पता है कि बिना बिजली के भी आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। यानि अगर आप किसी ट्रिप के लिए जंगलों या पहाड़ों पर हैं और आपका फोन अचानक से बैटरी खत्म होने की वजह से बंद हो जाता है तो इसे आप आसानी से कही भी चार्ज कर सकते हैं।

इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ हवा या पानी से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे ये कैसे होता तो ठहर जाइए आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएं जिसके जरिए आप अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस डिवाइस का नाम वॉटरलिली टरबाइन है, जिसे आप waterlilyturbine .com से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। यह महज 199.99 डॉलर यानी (13,724 रुपये ) में आपको मिल जाएगा। इस वेबसाइट की खास बात यह कि यहां पहली खरीदारी पर आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- रिलायंस Jio से पहले ये कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही 5G सिम

ऐसे करें फोन चार्ज

वॉटरलिली टरबाइन को बहते हुए पानी यानी नदी या झरने के पास किसी भी जगह लटका दीजिए। जहां हवा चल रही हो जिससे आपका फोन चार्ज हो सकेे। दरअसल यह डिवाइस बहते पानी या चलते हवा को बिजली में बदल देता है जिससे आपका फोन आसानी से चार्ज होने लगता है। बता दें कि यह डिवाइस दिखने में कार की टायर के जैसी लगती है और इसमें फैन की तरह तीन पंखे लगे हुए हैं जो बहते पानी के बहाव या हवा में आने के बाद घूमने लगते हैं। इसके जरिए आप अपने आईफोन को 2 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए सूरज की रोशनी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।