scriptकल Oppo Enco M31 की भारत में Amazon पर सेल, जानिए कीमत व ऑफर्स | Oppo Enco M31 Sale on Amazon, Price, Offers, Discount | Patrika News

कल Oppo Enco M31 की भारत में Amazon पर सेल, जानिए कीमत व ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2020 03:13:56 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Oppo Enco M31 की कल पहली Sale
अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं वायरलेस हैडफोन ( Oppo Enco M31 Amazon Sale )
1,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा Oppo Enco M31

Oppo Enco M31 Sale on Amazon, Price, Offers, Discount

Oppo Enco M31 Sale on Amazon, Price, Offers, Discount

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Oppo Enco M31 Wireless Neckband Earphone को कल ( 23 मई ) भारत में पहली बार सेल के ( Oppo Enco M31 First Sale ) लिए पेश किया जाएगा। ग्राहक इसे ऑनलाइन अमेजन इंडिया से खरीद ( Oppo Enco M31 Amazon Sale ) सकते हैं। इससे पहले Oppo Enco M31 के सेल का आयोजन 30 मार्च को किया गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते कंपनी ने सेल को रद्द कर दिया था।

Oppo Enco M31 को 23 माई से 27 मई तक 1,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। इसके बाद 3,999 रुपये की कीमत में खरीद सकेंगे। इसे ग्राहक Black और Green कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। अगर wireless neckband earphones के फीचर्स की बात करें तो ये वायरलेस हैडफोन सिंगल चार्ज पर 12 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देता है।

48MP चार रियर कैमरे के साथ Oppo Find X2 Neo 5G लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

OPPO Enco M31 में सिलिकॉन ईयरटिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है। इसमें इनवायरमेंटल नॉयज कैंसेलेशन फीचर मौदूज है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 9.2mm फुल रेंज डायनैमिक ड्राइवर, LDAC ऑडियो कोडेक और High-Res वायरलेस ऑडियो का सपोर्ट है।

गौरतलब है कि हाल ही में Oppo A31 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में पेश किया गया है। इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है। Oppo A31 में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया है और 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ये फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल का सेंसर,दूसरा और तीसरा 2-2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गयी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो