scriptPoco F1 के इस वेरिएंट की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, जानें नया दाम | Poco F1 price cut of 128GB variant in India | Patrika News

Poco F1 के इस वेरिएंट की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, जानें नया दाम

locationनई दिल्लीPublished: May 02, 2019 01:40:59 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Poco F1 के 128GB वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती
Flipkart और Mi.com से सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन
Snapdragon 845 और 20MP सेल्फी कैमरे से लैस है स्मार्टफोन

poco

Poco F1 के इस वेरिएंट की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, जानें नया दाम

नई दिल्ली: Xiaomi की सब-ब्रांड कंपनी Poco ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन Poco F1 की कीमत में फिर से कटौती कर दी है। कंपनी ने Poco F1 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब ग्राहक इस वेरिएंट को 20,999 रुपये में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट Mi.com से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Vivo Y91 और Vivo Y95 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें नया दाम

Poco F1 कीमत

Poco F1 को पिछले साल भारत में तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इनमें 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और 8 जीबी रैम व256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। फिलहाल इन दोनों वेरिएंट की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये की कटौती के बाद 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी जानकारी शाओमी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के दी है।

यह भी पढ़ें

Reliance Jio ला रहा नया App, एक साथ उठा सकेंगे ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट्स की सुविधाएं

Poco F1 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Poco F1 में 6.18-inch full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा बैक में दिया गया बै और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type-C port, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, GPS और Wi-Fi 802.11ac है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो