5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में यह सुविधा लेने के लिए अब देना होगा आधार कार्ड का नंबर

Highlights -कंट्रोल रूम में फोन पर राशन मांगने वालों से अब मांगा जा रहा आधार नम्बर -मिल रहीं थी एक ही जगह से राशन मांगने की शिकायत -कुछ लोगों ने होम डिलीवरी लेने के बजाय गली के बाहर राशन देने को कहा

2 min read
Google source verification
aadhar_card.jpg

aadhar card

मुरादाबाद: लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को खाने-पीने की दिक्कत न हो, खासकर गरीब तबके को, इसके लिए सरकार फ्री राशन का इंतजाम कर रही है। जिसमें कार्ड धारकों को फ्री गेहूं-चावल के साथ दाल भी बांट रही है। वहीँ प्रशासन द्वारा कच्चा राशन का पैकेट भी तैयार किया गया है। जिसे कंट्रोल रूम में फोन आने पर घर तक पहुंचाया जा रहा है। जिले में कंट्रोल रूम पर लगातार कुछ चुनिन्दा इलाकों से जब लगातार कच्चे राशन की मांग की गयी। जिस पर डीएम ने सभी से आधार कार्ड माँगा, क्यूंकि शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग राशन स्टोर कर जरूरत मंद की मदद को नुकसान पहुंचा रहे हैं। डीएम के मुताबिक आधार कार्ड मांगते ही ऐसी कॉल आना कम हों गयीं।

Aarogya Setu App डाउनलोड करने में नोएडा नंबर 1, देखें आपका जिला कौन से स्थान पर है

इसलिए मांगा जा रहा आधार नम्बर
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक मई से जनपद में सभी तहसीलों में कार्ड धारकों को फ्री राशन बंटना शुरू हो गया है। इसके अलावा जो भी व्यक्ति कंट्रोल रूम में फोन कर राशन की मांग करता है तो उसके घर राशन भिजवाया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों ने घर पर राशन की डिलीवरी लेने की बजाय मोहल्ले के बाहर आकर राशन लिया और घर पर लेने से इनकार कर दिया। जिस पर टीम को शक हुआ। इसलिए अब कंट्रोल रूम में भी मदद मांगने वालों का आधार नम्बर माँगा जा रहा है। ताकि चेक किया जा सके कि सम्बन्धित व्यक्ति ने कहीं कोटे से फ्री में राशन लेने के बाद कच्चा राशन स्टोर तो नहीं कर रहा। आधार नम्बर मांगने के बाद कॉल कम हुईं हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 4 सरकारी तथा 17 गैर सरकारी कम्युनिटी किचन के माध्यम से 22 मार्च से लेकर अब तक 792000 पैकेट खाने के गरीबों में वितरित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 12076 पैकेट कच्चा राशन तथा सरकारी सहायता के रूप में 8000 पैकेट कच्चा राशन अब तक गरीबों को वितरित किया जा चुका है।

अगर कोई 'करोड़पति' ले रहा है राशन या डीलर कम दे रहा है गेहूं—चावल तो इस नंबर पर करें शिकायत

काम काज चल रहा है बंद
यहां बता दें कि लॉक डाउन के चलते सभी प्रकार के उद्योग धंधे और काम काज बंद हैं। सरकार ने सभी जिलों में आदेश दिए हैं कि किसी को भी राशन की दिक्कत न हो। जिसके लिए तहसीलवार कंट्रोल रूम बनाकर जरूरत मंदों तक राशन और भोजन तक पहुंचाया जा रहा है।