24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद के चर्चित पहलवान अब्दुल्ला पठान ने Sunny Leone के साथ की डेट

Highlights -सनी लियोनी के साथ डेट का मिला मौका -छह लाख से अधिक फालोअर्स हैं एप पर -एक्शन से भरपूर वीडियो बनाते हैं अब्दुल्ला -छोटे से कस्बे से बनाई बड़ी पहचान

less than 1 minute read
Google source verification
sunny_leon.jpg

मुरादाबाद: जनपद के कुन्दरकी निवासी अब्दुल्ला पठान (Abdulla Pathan) सोशल मीडिया (Social Media) पर ख़ासा लोकप्रिय हैं। सोशल एल V Mate पर उनके छह लाख से अधिक फालोअर्स हैं। नए साल के मौके पर उन्होंने एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ डेट (Date) का चैलेन्ज मिला। जिसके अब्दुल्ला पठान ने पूरा किया। इस उपलब्धि के बाद एप कम्पनी द्वारा आयोजित सनी लियोनी के अब्दुल्ला की मीटिंग हुई। जिससे वे काफी उत्साहित हैं।

Sambhal: केमिकल से दूध बनाकर लोगों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़, चार गिरफ्तार

इतने हैं फालोअर्स

यहां बता दें कि कुन्दरकी निवासी अब्दुल्ला एक लोकप्रिय वीडियो क्रिएटर हैं, जिनके V Mate पर 6 लाख से ज्यादा फौलोअर्स हैं। सनी के साथ डेट जीतने के लिए उन्होंने कैम्पेन पर अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ मिलकर अनेक वीडियो बनाए।

Nirbhaya के दरिंदों की फांसी से पहले पवन जल्लाद के साथ जेल में हो रहा ऐसा काम, बढ़ाई गई सुरक्षा भी

एक्शन से भरपूर हैं वीडियो

उनके वीडियो रोचक, एक्शन से भरपूर, सहज हैं। एक वीडियो में तो वो पूरे फिल्मी अंदाज में घोड़ागाड़ी चलाते दिख रहे हैं और यह घोषणा कर रहे हैं कि वो सनी लियोन को डेट करने आ रहे हैं। यह अंदाज़ और उत्साह किसी की भी कल्पना से परे थे।

कैबिनेट मंत्री ने उड़ाया सपा अध्यक्ष का मजाक, बोले- फ्री हैं अखिलेश यादव, फिल्म ही देखेंगे

लोग हैं दीवाने

अबुद्ल्ला पठान के हैरत अंगेज वीडियो का हर कोई दीवाना है, इलाके के लोगों के साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी फैन फालोइंग बढती जा रही है। वहीँ अब सनी लियोनी के साथ डेट पर जाने से उनका उत्साह और बढ़ गया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग