
मुरादाबाद: जनपद के कुन्दरकी निवासी अब्दुल्ला पठान (Abdulla Pathan) सोशल मीडिया (Social Media) पर ख़ासा लोकप्रिय हैं। सोशल एल V Mate पर उनके छह लाख से अधिक फालोअर्स हैं। नए साल के मौके पर उन्होंने एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ डेट (Date) का चैलेन्ज मिला। जिसके अब्दुल्ला पठान ने पूरा किया। इस उपलब्धि के बाद एप कम्पनी द्वारा आयोजित सनी लियोनी के अब्दुल्ला की मीटिंग हुई। जिससे वे काफी उत्साहित हैं।
इतने हैं फालोअर्स
यहां बता दें कि कुन्दरकी निवासी अब्दुल्ला एक लोकप्रिय वीडियो क्रिएटर हैं, जिनके V Mate पर 6 लाख से ज्यादा फौलोअर्स हैं। सनी के साथ डेट जीतने के लिए उन्होंने कैम्पेन पर अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ मिलकर अनेक वीडियो बनाए।
एक्शन से भरपूर हैं वीडियो
उनके वीडियो रोचक, एक्शन से भरपूर, सहज हैं। एक वीडियो में तो वो पूरे फिल्मी अंदाज में घोड़ागाड़ी चलाते दिख रहे हैं और यह घोषणा कर रहे हैं कि वो सनी लियोन को डेट करने आ रहे हैं। यह अंदाज़ और उत्साह किसी की भी कल्पना से परे थे।
लोग हैं दीवाने
अबुद्ल्ला पठान के हैरत अंगेज वीडियो का हर कोई दीवाना है, इलाके के लोगों के साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी फैन फालोइंग बढती जा रही है। वहीँ अब सनी लियोनी के साथ डेट पर जाने से उनका उत्साह और बढ़ गया है।
Published on:
11 Jan 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
