
मुरादाबाद में चाइनीज मांझे पर पुलिस की सख्ती
Moradabad News Today: मुरादाबाद में चाइनीज मांझे से सिपाही समेत तीन लोगों की गर्दन कटने की घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पुलिस ने मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया और एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि शहरभर में लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
बीते दो दिनों में चाइनीज मांझे से तीन लोगों की गर्दन कटने की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया। शनिवार को पुलिस ने गली-मोहल्लों में घूमकर लोगों से संवाद किया और उन्हें चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूक किया।
नागफनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोहम्मद अरमान नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जो चाइनीज मांझा बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से चाइनीज मांझे की पांच चरखी बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को कटघर इलाके में एक सिपाही और जयंतीपुर क्षेत्र में जावेद नामक युवक की गर्दन कट गई थी। इसके अगले ही दिन बैंक पीओ कोमल चौधरी भी चाइनीज मांझे का शिकार बन गईं। इसके बाद से ही पुलिस ने मुगलपुरा, नागफनी, गलशहीद और कटघर क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Published on:
06 Apr 2025 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
