17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में चाइनीज मांझे पर पुलिस की सख्ती, एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन लोगों की कट चुकी गर्दन

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में चीनी मांझे से सिपाही समेत तीन लोगों की गर्दन कटने के बाद पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। गली-मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Action continues against those selling Chinese Manjha in Moradabad

मुरादाबाद में चाइनीज मांझे पर पुलिस की सख्ती

Moradabad News Today: मुरादाबाद में चाइनीज मांझे से सिपाही समेत तीन लोगों की गर्दन कटने की घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पुलिस ने मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया और एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि शहरभर में लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

गली-मोहल्लों में चला जागरूकता अभियान

बीते दो दिनों में चाइनीज मांझे से तीन लोगों की गर्दन कटने की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया। शनिवार को पुलिस ने गली-मोहल्लों में घूमकर लोगों से संवाद किया और उन्हें चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूक किया।

नागफनी क्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार

नागफनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोहम्मद अरमान नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जो चाइनीज मांझा बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से चाइनीज मांझे की पांच चरखी बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लगातार हो रही कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि बुधवार को कटघर इलाके में एक सिपाही और जयंतीपुर क्षेत्र में जावेद नामक युवक की गर्दन कट गई थी। इसके अगले ही दिन बैंक पीओ कोमल चौधरी भी चाइनीज मांझे का शिकार बन गईं। इसके बाद से ही पुलिस ने मुगलपुरा, नागफनी, गलशहीद और कटघर क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया है।

यह भी पढ़ें:रामनवमी पर बिजनौर के मंदिरों में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने की पूजा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसपी सिटी का बयान

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग