
मोदी की इस योजना पहली लाभार्थी हुई इतनी खुश कि जुड़वां बच्चों का नाम रख दिया ये
मुरादाबाद : गरीबों के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना लांच की गयी थी। इस योजना के तहत जनपद में पहली लाभार्थी पाकबड़ा की रहने वाली सुमन बनी है। उसने जिला महिला अस्पताल में एक लड़का व् एक लड़की जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। योजना की लाभार्थी बनने की ख़ुशी में महिला ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम भी इस योजना के नाम पर आयुष्मान और भारती रख लिया। वहीँ योजना का लाभ मिलने से परिवार वाले बेहद खुश हैं।
पोर्टल पर चढा था रिकॉर्ड
जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली मा सुमन मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के महलकपुर माफी गांव की रहने वाली है जिसकी शादी डेढ़ साल पहले दिल्ली के रहने वाले भोला से हुई थी। 2011 कि जनगणना के अनुसार बीपीएल कार्ड धारकों में सुमन का भारत सरकार की वेब साइड mera.pmjay.gov.in पर चढ़ा हुआ था। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के बाद हर महिला सरकारी अस्पताल में एक एजेंसी के तहत तीन सरकारी डाक्टरो की टीम गठित की गई जो अस्पताल में आने वाले लोगो का डाटा कलेक्ट कर सरकारी वेब साइड पर सर्च कर बीपीएल कार्ड धारकों कार्ड बनाकर योजना का लाभ देते है।
मिला गोल्डन कार्ड का लाभ
इसी के तहत जिला अस्पताल में तैनात डिस्टिक कोडिनेटर अली इरशाद की टीम में शामिल डॉ प्रल्हाद सिंह, सुगंधा रस्तौगी, रचित कुमार गुप्ता ने एक अक्टूबर को जिला अस्पताल में सुमन को प्रसव पीड़ा के बाद महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुमन की डिटेल लेने के बाद जब सरकारी वेब साइड पर डेटा का मिलान किया गया तब सुमन को आयुष्मान भारत की जन आरोग्य योजन के तहत योजना का गोल्डन कार्ड बनाकर लाभ दिया गया। सुमन ने महिला जिला अस्पताल में एक बेटा और एक बेटी को जन्म देकर इस योजना का लाभ लेने वाली मुरादाबाद जिले की पहली लाभार्थी बनी।
ये मिलेगी सुविधा
सीएमएस कल्पना सिंह ने बताया कि सुमन को एक अक्टूबर को महिला जिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था जिसने जुड़वा बच्चो को जन्म दिया था। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ सुमन को मिलेगा उसका गोल्डन कार्ड दिया गया जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का किसी भी बीमारी का इलाज किसी भी प्राइवेट अस्पताल में करा सकती है।
Published on:
05 Oct 2018 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
