24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौधरी का सीडी बम हुआ फुस्स, बसपा के लिए बने गले की फांस

बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर लगाए गंभीर आरोप

2 min read
Google source verification

image

lokesh verma

Aug 24, 2016

Anil Chaudhary

Anil Chaudhary

मुरादाबाद।
यूपी विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं के आने-जाने के सिलसिले के साथ ही अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। अब निकाले गए या बाहर हुए नेता पूर्व पार्टी पर आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरना चाह रहे हैं। कुछ इसी अंदाज में हाल ही में बसपा से बाहर किए गए अनिल चौधरी ने मंगलवार को बिलारी में जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन किया और बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर रूपये लेकर टिकट काटने का आरोप भी लगाया।


यही नहीं अनिल चौधरी ने एसडीम को ज्ञापन देकर बसपा से अब तक हुए खर्च की भरपाई भी मांगी है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे परिवार समेत बसपा मुख्यालय पर धरना देंगे। इसके आलावा आज जनसभा के माध्यम से बसपा खेमे को अपनी ताकत दिखाकर उनके टिकट के फैसले को भी गलत ठहराने का सन्देश दिया, लेकिन जिस सीडी बम की वो बात कर रहे थे वो कुछ नहीं निकला। बस एक धमकी थी जिसे सबके सामने नहीं रखा, बल्कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी की आवाज की रिकॉर्डिंग जरुर सुनाई, जिसमें टिकट न काटने का वादा किया जा रहा है।






























दरअसल पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी ने बिलारी से बसपा प्रत्याशी रहे अनिल चौधरी का टिकट काटने के साथ ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया था। इसके बाद अनिल चौधरी ने चार करोड़ रूपये लेकर सपा नेता ऋषिपाल सिंह को टिकट दिए जाने का आरोप लगाया था और किसी सीडी के खुलासे की बात की थी। जिसे उन्होंने 23 अगस्त यानी आज बिलारी की जनसभा में दिखाने की बात कही थी, लेकिन सीडी बम जैसा कुछ नहीं निकला।


हां कुछ भीड़ जुटाकर अनिल चौधरी ने बसपा खेमे को ये सन्देश जरुर देने की कोशिश की उनका टिकट गलत काटा गया है। इसके आलावा अनिल चौधरी ने बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर जमकर निशाना साधा और कहा की बसपा सुप्रीमो को गलत जानकारी देकर उनका टिकट काटा गया है। अब यदि उनका अब तक खर्च हुआ पैसा नहीं लौटाया गया तो वे बसपा मुख्यालय पर परिवार समेत धरने पर बैठ जाएंगे।










ये भी पढ़ें

image




संबंधित खबरें

















यहां बता दें कि अनिल चौधरी पर निष्कासन की तलवार बीते दिसम्बर में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से लटक रही थी। फिर अब चुनाव सीधे सिर पर भी थे। इसलिए ही बसपा ने उपचुनाव में भी कोई प्रत्याशी नहीं उतारा और अब अनिल चौधरी का टिकट काटकर उनसे किनारा कर लिया। खास बात ये रही कि जिसे अब प्रत्याशी बताया जा रहा है। उसकी अभी आधिकारिक तौर पर बसपा में एंट्री भी नहीं हुई है। फिलहाल बिलारी विधानसभा में अनिल चौधरी बसपा के लिए सिर दर्द जरुर बनेंगे।