यही नहीं अनिल चौधरी ने एसडीम को ज्ञापन देकर बसपा से अब तक हुए खर्च की भरपाई भी मांगी है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे परिवार समेत बसपा मुख्यालय पर धरना देंगे। इसके आलावा आज जनसभा के माध्यम से बसपा खेमे को अपनी ताकत दिखाकर उनके टिकट के फैसले को भी गलत ठहराने का सन्देश दिया, लेकिन जिस सीडी बम की वो बात कर रहे थे वो कुछ नहीं निकला। बस एक धमकी थी जिसे सबके सामने नहीं रखा, बल्कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी की आवाज की रिकॉर्डिंग जरुर सुनाई, जिसमें टिकट न काटने का वादा किया जा रहा है।