3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुआ भतीजी के साथ करती रही बीच सड़क ये शर्मनाक काम, लेकिन किसी ने नहीं टोका, देखें वीडियो

रस्सी में बंधी इस लड़की के ऊपर भूत प्रेत का साया बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: हम भले ही आज इक्कीसवीं सदी में जी रहे हों,नित नए रोज आविष्कार हो रहे हैं। बावजूद इसके अशिक्षा और अन्धविश्वास का संगम हमारे समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। कुछ ऐसा ही आज मुरादाबाद में भी देखने को मिला। यहां के कटघर थाना क्षेत्र में एक महिला बीस साल की लड़की को रस्सी से जानवरों की तरह बांधकर ले जा रही थी। यही नहीं रस्सी में बंधी लड़की अपने आपको रस्सी से खोलने के जतन करते हुए चल रही थी,लेकिन उसे अंत तक कामयाबी नहीं मिली। ये वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर शहर के मीडिया ग्रुप पर वायरल कर दिया। चूंकि मामला कटघर थाना क्षेत्र का है,इसलिए पुलिस अधिकारीयों से सम्पर्क करने की कोशिश कि गयीं तो मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई और कहा कि शिकायत आने पार कार्यवाही कि जायेगी।

मेरठ के गीतांजलि शोरूम पर ईडी की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप

तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए पेशन शुरू कर फंस गया आरएसएस

जानकारी के मुताबिक मामला कटघर थाना क्षेत्र का है। यहां एक बुआ ने अपनी ही भतीजी को सड़क पर सरेआम जानवर की तरह रस्सी से बांध कर ले जा रही है। सड़क पर आ जा रहे सभी लोग उसे देख रहे हैं लेकिन टोक कोई भी नहीं रहा है। यही नहीं ये पुलिस चौकी के सामने से भी गुजरे तब भी पुलिस कर्मियों ने पूछने कि जहमत नहीं उठाई कि आखिर इस लड़की को इस तरह जानवरों कि तरह क्यों घसीटा जा रहा है।

यूपी के इस शहर की 654 करोड़ रुपये से बदलेगी तस्वीर

गजब- टूटे-फूटे मकान में रहता है यह करोड़पति शख्‍स

अब आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है। वीडियो में बातचीत के मुताबिक रस्सी में बंधी इस लड़की के ऊपर भूत प्रेत का साया बताया जा रहा है। महिला बता रही है कि ये सभी पर हमला कर रही है और इसे तांत्रिक के पास ले जा रही हूं। यही नहीं आसपास खड़ी कुछ महिलायें भी इस महिला को इस तरह से रस्सी से खींचने में सहमती दे रही हैं। वहीँ जब राहगीर ने वीडियो बनाते समय महिला को टोका तो बोली वो उसकी भतीजी है। आप वीडियो क्यों बना रहे हो। महिला ने पूछने के बावजूद भी अपना और रस्सी में लड़की का नाम बताया और न पता।

बुआ भतीजी का बीच सड़क पर ये ड्रामा कटघर क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। लेकिन हैरानी ये हुई की पुलिस को पता नहीं चला।