6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खां का बड़ा बयान, बोले अगर ‘इन’ जैसा कोई मिल गया तो राजनीति छोड़ दूंगा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंचत्तवों में विलीन हो गए। वहीं इस बीच सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification
azam khan

आजम खां का बड़ा बयान, बोले अगर ‘इन’ जैसा कोई मिल गया तो राजनीति करना छोड़ दूंगा

रामपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंचत्तवों में विलीन हो गए। वहीं इस बीच सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं सियासत करना छोड़ दूंगा। हालांकि इसके पीछे उन्होंने एक तर्क भी दिया। दरअसल, अटल जी की अंतिम यात्रा पर भी राजनीति करने से नहीं चूके। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से एक फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के अंतिम यात्रा निकाली गई। उतनी साज सज्जा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए नहीं की गई।

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में पहली बार उठाया था वेस्ट यूपी का यह ज्वलंत मुद्दा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ना हिंदू थे और ना ही वह मुसलमान थे। वह एक ऐसे इंसान थे जो देश हित में सोचते थे। अगर उनके जैसा इंसान हो तो कोई मेरे सामने लाए, मैं उसी दिन से सियासत करना छोड़ दूंगा। क्योंकि उन्होंने अपने मंत्री पद पर रहते हुए कभी किसी के साथ नाजायज कलम नहीं चलाई।

यह भी पढ़ें : 'अटल जी' ने अमरीका में इस अधिकारी को लगा दी थी फटकार, अब याद कर आंखें हुईं नम

इस दौरान सपा नेता आजम खान ने अपने पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट का मौन रख पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा के लिए दुआएं की। इस दौरान आजम खान ने अपने समाजवादी कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह इतने नेक और अच्छे इंसान थे कि शायद उनके जैसा देश में कोई हो ही नहीं सकता। देश इनकी कमी कभी पूरा नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ के बाद यूपी के इस विश्वविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी पर हुए सबसे ज्यादा शोध

वह ऐसे शख्स थे कि उनकी जैसी अगर कोई शख्सियत होती तो देश में जितने अब तक के बवाल हुए कभी शायद नहीं होते। रामपुर में तीन बड़ी-बड़ी जनसभाएं की और तीनों बड़ी जनसभाओं में हिंदू-मुस्लिम-सिख लोग पहुंचे और उन्हें सुनकर उनके भाषणों की तारीफ की। किसी ने उन के भाषणों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जबकि अमूमन कोई राजनेता मन से कोई भाषण देता है तो भाषण खत्म होने तक लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगते हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग