
CBSE 12th Result 2018: इस जिले में लड़कियां आगे, टॉप टू में कॉमर्स की लड़कियां
मुरादाबाद: सीबीएसई बोर्ड ने आज दोपहर अपने बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिये। बारहवीं में कुल 83.01 प्रतिशत परीक्षार्थी इस बार पास हुए हैं। वहीं इस बार भी लड़कियां रिजल्ट में लड़कों से आगे रहीं हैं। मुरादाबाद में सिविल लाइन स्थित सेंट मेरी स्कूल में तान्या घई ने 488 नम्बर लेकर पहला स्थान प्राप्त किया,जबकि पीएमएस स्कूल की श्रेया अग्रवाल ने इससे दो नम्बर कम यानि 486 नम्बर लाकर दूसरा स्थान हासिल किया। रिजल्ट के बाद दोनों के परिवार के साथ स्कूल प्रबंधन भी खुशी से झूम उठे।
तान्या बनना चाहती है प्रोफेसर
सेंट मेरी की तान्या ने 97.6 % अंक लिए। तान्या ने कॉमर्स से बारहवीं की परीक्षा दी थी। इंग्लिश कोर में 95,इकोनॉमिक्स में 100,गणित में 98,बिज़नेस स्टडीज में 99,अकाउंटेंसी में 96 नंबर लिए। तान्या के पिता रेलवे में है। जबकि उनकी मां गृहणी है। वो आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती हैं।
सीए बनना चाहती है श्रेया
वहीं दूसरे नंबर पर आने वाली पीएमएस स्कूल की श्रेया आगे चलकर सीए बनना चाहती हैं। श्रेया के पिता बिज़नेस मैन हैं ,जबकि मां गृहणी हैं। श्रेया ने इंग्लिश कोर में 95,बिज़नेस स्टडीज में 95,एकाउंटेंसी में 97,इकोनॉमिक्स में 100,गणित में 99 नंबर प्राप्त किये हैं। श्रेया के मुताबिक उनके शिक्षकों और परिवार ने पढ़ाई में बेहद सहयोग किया। परीक्षा के दौरान बिना तनाव के सिर्फ रिवीजन पर ध्यान दिया। जिस कारण आज उनका रिजल्ट ऐसा आया।
सभी स्कूलों का सामान्य रहा रिजल्ट
इसके अलावा भी शहर में कई पब्लिक स्कूल का रिजल्ट बेहतर आया। लेकिन लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। टॉप टू में दोनों कॉमर्स की लड़कियां हैं। इसलिए कॉमर्स ज्यादा स्कोरिंग वाला सब्जेक्ट बनता जा रहा है।
29 या 30 मई को आ सकता है दसवीं का रिजल्ट
इस वर्ष कुल 28 लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 और Class 12 की परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र-छात्रों ने पंजीकरण कराया था। देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी। हालांकि देश के कई हिस्सों में पेपर लीक होने की खबरों के चलते एक पेपर को रद्द करना पड़ा था। 25 अप्रैल को इकनॉमिक्स का पेपर फिर से कराया गया था। पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई और 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे। इस बार 10वीं का रिजल्ट 29 या 30 मई को आने की संभावना है।
Published on:
26 May 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
