11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: मुरादाबाद में विदेश से आयी महिला में मिले लक्षण, 109 की की जा रही निगरानी

Highlights -युवती में मिले हैं कोरोना वायरस के लक्षण -सैम्पल लेकर युवती को आइसोलेट किया -परिवार को भी सतर्क रहने की दी है सलाह -अभी तक 109 विदेश से आए लोगों की हो रही है निगरानी

2 min read
Google source verification
corona_chekup.jpg

मुरादाबाद: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा लगातार निगरानी बढ़ाता जा रहा है। वहीँ जनपद में एक और आशंकित महिला मिलने से हड़कंप मच गया है। महिला हाल ही में चार देशों की यात्रा से लौटी है। शुरूआती लक्षण मिलने के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के साथ ही उसके सैम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। इसके अलावा 109 लोगों की और सूची जारी हुई है, जो विदेश से लौटे हैं।

Coronavirus: यूपी सरकार की इस चूक से जारी रहेंगी CBSE परीक्षाएं, बोर्ड ने सावधानी बरतने के लिए दिए खास निर्देश

109 लोग विदेश से लौटे

सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि सोमवार को 109 लोगों की सूची मिली है। ये सभी फरवरी माह से अब विदेश यात्रा कर लौटने वाले हैं। सर्विलांस टीमों ने मंगलवार को विदेश यात्रा कर लौटे लोगों को चिह्नित किया। चिह्नित 90 लोगों में कटघर निवासी 20 साल की युवती बुखार से पीड़ित थी। युवती को दो दिन से बुखार आ रहा था। सीएमओ ने बताया कि युवती 23 फरवरी को जर्मनी, स्पेन, इटली और नीदरलैंड की यात्रा कर लौटी है। शुरूआती स्क्रीनिंग में कोरोना के आशंकित लक्षण मिलने पर सर्विलांस टीम उसे जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड लेकर आई।

कोरोना का डर: मंत्री जी ने भी निरीक्षण कार्यक्रम किया रद्द, अफसरों ने ली राहत की सांस
सैम्पल जांच को भेजा

आईसोलेशन वार्ड में युवती का सैंपल लिया गया। युवती को घर भेज दिया है। युवती की उसके घर पर ही निगरानी की जाएगी। युवती के घर को आइसोलेट किया गया है। युवती के परिवार में छह सदस्य हैं। सभी की स्क्रीनिंग की गई है। सीएमओ के मुताबिक युवती का सैंपल पॉजिटिव आता है तो परिवार के सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा। विदेश से लौटने के बाद युवती जिन लोगों के संपर्क में रही है उनकी भी स्क्रीनिंग कर निगरानी रखा जाएगी।

देवबंद धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कोरोना से मरना मंजूर लेकिन धरना खत्म नहीं करेंगी
हो सकती है कार्रवाई
इसके साथ ही उन्होंने विदेशों से लौटने वाले सभी लोगों से अपील की गयी है कि वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरुर करवाएं, अन्यथा उन पर कार्रवाई भी हो सकती है। कुछ लोग अभी बाहर हैं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग