5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्राफ से बीच हाईवे पर जेवर व कैश समेत 15 लाख की लूट

 दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ से नगदी जेबर सहित 15 लाख की नगदी लूट ले गए ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 16, 2017

Police search

Police search

रामपुर. दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ से नगदी जेबर सहित 15 लाख की नगदी लूट ले गए । घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है। ज़िले के कप्तान ने कई पुलिस टीमों को लूट की घटना के खुलासे के लिए लगाया है, लेकिन रिजल्ट अभी जीरो है । पीड़ित दुकानदार विकास का कहना कि उनकी दुकान ओर मकान हाईवे के पार करने के बाद है। दुकान बंदकर दुकानदार नगदी जेबर सोना एक बैग में रखकर पैदल अपने घर जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने उनका बेग छीनकर फरार हो गए । पीड़ित चीखा ओर चिल्लाया भी लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की ।


व्यापारियों में फैला रोष
लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैली है। इलाके के व्यापारी गुस्से में है। आज व्यापारी अपने पूरे जिले के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने मुलाकात कर खुलासे करने की बात करते हुए कहा कि अगर घटना का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो हम सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। हालांकि, लुटे हुए दुकानदार ने रामपुर पुलिस पर भरोसा जताया है। उनका कहना है कि हमें पूरा भरोसा है कि उनके ज़िले की पुलिस घटना का खुलाशा कर देगी ।