रामपुर. दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ से नगदी जेबर सहित 15 लाख की नगदी लूट ले गए । घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है। ज़िले के कप्तान ने कई पुलिस टीमों को लूट की घटना के खुलासे के लिए लगाया है, लेकिन रिजल्ट अभी जीरो है । पीड़ित दुकानदार विकास का कहना कि उनकी दुकान ओर मकान हाईवे के पार करने के बाद है। दुकान बंदकर दुकानदार नगदी जेबर सोना एक बैग में रखकर पैदल अपने घर जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने उनका बेग छीनकर फरार हो गए । पीड़ित चीखा ओर चिल्लाया भी लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की ।