
शादी की हो रही थी तैयारी, हलवाई बना रहे थे खाना...तभी हुआ कुछ ऐसा की...
मुरादाबाद। पुरुषोत्तम मास के बाद एक बार फिर शादियों का सिललिला शुरू गया है लेकिन मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह की तैयारियों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल घर में सोमवार को शादी होनी थी। सुबह से ही रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया। जिनकी आगवानी में सभी घर वाले लगे हुए थे। कहीं मंगल गीत गाए जा रहे थे तो कहीं मिठाईंया बनाई जा रही थीं। लेकिन शायद घर के किसी भी सदस्य को इस बात का इल्म नहीं होगा कुछ ही पल में घर में ये हंसी ठिठोली शोक में बदल जाएगी।
बिलारी तहसील के गांव भूड़ावास निवासी सोमपाल के बेटे का सोमवार को लगन समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए ग्रामीणो के साथ-साथ नाते-रिश्तेदार सुबह से ही घर पर आए थे। जिनके खाने के लिए खाना बनाने के लिए घर में हलवाई आए हुए थे। जो कि एक घर में सभी के लिए खाना बना रहे थे, लेकिन तभी अचानक आग लग गई जिसकी वजह से सिलेंडर में भी व्लास्ट हो गया। पास में बैठे सभी लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक जैसे ही एक हलवाई गैस चुल्हा को चलाने के लिए सिलेंडर की उपर की सील हटाकर गैसे पाइप से जोड़ कर तीली लगाई तभी सिलेंडर के उपर के हिस्से में आग लग गई और खाना बना रहे हलवाई बुरी तरह जल गए। इतना ही नहीं सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से कमरे की छत तक टूट गई। आनन-फानन में फायर विभाग को सूचना दी गई। इधर घर वालों ने साहस दिखाते हुए खुद ही आग पर काबू पा लिया।
Published on:
19 Jun 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
