29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: चमगादड़ से कोरोना फैलने की खबर से दहशत में आए लोग, डॉक्टर ने भगाने के लिए मंगाई मशीन

Highlights -चमगादड़ को लेकर लोग डरे हुए हैं -डॉक्टर ने खुद मशीन मंगवाकर चमगादड़ भगाने शुरू किये -कोरोना वायरस चमगादड़ से फैलने की ख़बरें आयीं

2 min read
Google source verification
bat.jpg

मुरादाबाद: चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में दहशत फैला चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस के हजारों पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लोग दहशत में हैं। कुछ यही दहशत शहर के सिविल लाइन स्थित एकता द्वार के पास देखने को मिल रही है। जी हां जब से ये चर्चा छिड़ी है कि चीन में ये वायरस चमगादड़ से आया, उसके बाद से यहां चमगादड़ों को लेकर परेशान है। यही नहीं न्यूरो सर्जन डॉ अर्पित के अस्पताल के बराबर में पेड़ पर हजारों चमगादड़ हैं, जिन्हें भगाने के लिए उन्होंने सत्तर हजार की मशीन खरीद कर दवा का छिड़काव करवा रहे हैं।

दर्दनाक: सहारनपुर में 6 साल की मासूम काे कुत्तों ने नाेचकर मार डाला
डरे हुए हैं लोग
सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले न्यूरो सर्जन डॉक्टर अर्पित काफ़ी परशान हैं। डॉ अर्पित के हॉस्पिटल के बराबर में ही पुराने बरगद के पेड़ों पर हज़ारों चमगादड़ लटकी रहते हैं। जिससे अब लोग दहशत में आ गए हैं। जब से डॉक्टर अर्पित को ये पता चला है कि कोरोना वायरस फैलाने में चमगादड़ की भागीदारी है। तब से ही अर्पित परशान हैं, और वो रोज़ 500 रुपये दवाई पर ख़र्च कर इन चमकदार को भगाने पर ख़र्च कर रहे हैं। डॉक्टर अर्पित ने 70 हज़ार रुपये ख़र्च कर एक मशीन ख़रीदी है। जिसमे 500 रुपये की दवाई डालकर वो अपने स्टाफ से चमकदार को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। डॉक्टर अर्पित के मुताबिक वो काफ़ी बार नगर निगम से भी बोल-बोलकर थक गये हैं, लेकिन नगर निगम ने आज तक कोई एक्शन नही लिया है। हज़ारों चमकदार पेड़ों पर लटके हुए हैं, जिसे लेकर लोगो मे काफ़ी ख़ौफ़ बना हुआ है।

एक्सक्लूसिव: एक साथ देते हैं ड्यूटी और इकट्ठा खाते हैं खाना, इनमें एक है हिंदू तो एक मुस्लिम, एक सिख व एक है इसाई


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग