27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: आलू बीन रहे बच्चे के हाथ में फटा देसी बम, चपेट में आकर दो बच्चे झुलसे

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में मंगलवार को देसी बम फटने से दो बच्चे झुलस गए। जिस स्थान पर धमाका हुआ, उसके पास में ही बच्चे खेल रहे थे। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

2 min read
Google source verification
Homemade bomb explodes in hand of a child picking potatoes in Moradabad

Moradabad News: आलू बीन रहे बच्चे के हाथ में फटा देसी बम..

Moradabad News: मुरादाबाद में पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब आलू बीन रहे एक बच्चे के हाथ में देसी बम फट गया। घटना थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव करनपुर के जंगल में हुई। इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम विस्फोट में घायल दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बच्चों ने उठा थैली

बता दें कि आलू की फसल समाप्त होने के बाद खेत की जुताई कर दी थी। इसके बाद भी खेत में जगह-जगह आलू रह गए थे। उसको बीनने के लिए बच्चे खेत में गए थे। बच्चे आलू को इकट्ठे करने लगे। इसी दौरान अचानक बच्चों के हाथ में खेत में प्लास्टिक की थैली में छिपा कर रखा सामान मिल गया। बच्चों ने थैली उठा ली और उसे खोलकर देखने लगे। उन्होंने देखा कि थैली के अंदर बम हैं। बच्चों ने उसे फेंक दिया। इसी दौरान एक के बाद ब्लास्ट होने शुरू हो गए।

पूरे इलाके में फैल गई सनसनी

खेत में बम ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में चारों ओर पुलिस तैनात कर दी गई है। जिस खेत में ब्लास्ट हुआ है, उसके आसपास के खेतों में भी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दल ने शाहिन के खेत के अलावा आस पड़ोस के खेतों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया है।

यह भी पढ़ें:मौनी अमावस्या के दिन आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम? जानें कब से शुरू होगा गर्मी का मौसम

पुलिस ने दी जानकारी

घटना में पुलिस ने बताया कि अभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जानकारी की जाएगी कि खेत में बम कहां से आया है। सीओ हाईवे अंकित कुमार ने बताया कि बम कहां से आया इसकी जानकारी की तो पता चला कि आलू के खेतों में जानवर आ जाते हैं। जिससे वे बहुत ज्यादा नुकसान करते हैं। उसकी वजह से विस्फोटक रख दिया जाता है जिसकी चपेट में बच्चे आ गए।