
Moradabad News: आलू बीन रहे बच्चे के हाथ में फटा देसी बम..
Moradabad News: मुरादाबाद में पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब आलू बीन रहे एक बच्चे के हाथ में देसी बम फट गया। घटना थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव करनपुर के जंगल में हुई। इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम विस्फोट में घायल दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बता दें कि आलू की फसल समाप्त होने के बाद खेत की जुताई कर दी थी। इसके बाद भी खेत में जगह-जगह आलू रह गए थे। उसको बीनने के लिए बच्चे खेत में गए थे। बच्चे आलू को इकट्ठे करने लगे। इसी दौरान अचानक बच्चों के हाथ में खेत में प्लास्टिक की थैली में छिपा कर रखा सामान मिल गया। बच्चों ने थैली उठा ली और उसे खोलकर देखने लगे। उन्होंने देखा कि थैली के अंदर बम हैं। बच्चों ने उसे फेंक दिया। इसी दौरान एक के बाद ब्लास्ट होने शुरू हो गए।
खेत में बम ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में चारों ओर पुलिस तैनात कर दी गई है। जिस खेत में ब्लास्ट हुआ है, उसके आसपास के खेतों में भी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दल ने शाहिन के खेत के अलावा आस पड़ोस के खेतों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया है।
घटना में पुलिस ने बताया कि अभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जानकारी की जाएगी कि खेत में बम कहां से आया है। सीओ हाईवे अंकित कुमार ने बताया कि बम कहां से आया इसकी जानकारी की तो पता चला कि आलू के खेतों में जानवर आ जाते हैं। जिससे वे बहुत ज्यादा नुकसान करते हैं। उसकी वजह से विस्फोटक रख दिया जाता है जिसकी चपेट में बच्चे आ गए।
Published on:
29 Jan 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
