
तीसरी बेटी पैदा होने पर विदेश में बैठे पति ने वीडियो कॉलिंग पर दिया तीन तलाक
मुरादाबाद. केंद्र सरकार ने मानसून सत्र में तीन तलाक पर पाबंदी संबंधी विधेयक को पारित कराने का एेलान कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यह विधेयक लागू हो जाएगा, लेकिन इसके बावजूद तीन तलाक के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र का है। जहां सऊदी अरब से वीडियाे कॉलिंग कर पत्नी को तीन तलाक दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने तीन बेटियों को जन्म दिया है। इतना ही नहीं इस मामले की शिकायत एसपी देहात से करने पर ससुरालियों ने पीड़िता का सामान घर से बाहर फेंककर अब उसके कमरे पर ताला लगा दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डिलारी थाने के ढकिया पीरू मोहल्ले की रहने वाली नाजरीन (काल्पनिक नाम) का निकाह भोजपुर थाने के बहेड़ी ब्राह्मनान गांव के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम से वर्ष 2008 में हुआ था। उसके बाद से अब तक नाजरीन तीन बेटियों को जन्म दे चुकी है। वहीं दो साल से इब्राहिम भी सऊदी अरब में ही रह रहा है। नाजरीन का कहना है कि हाल ही में उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया है।
तीसरी बेटी के जन्म के बाद से ही ससुरालिये उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे उस पर मायके से दो लाख रुपये लाने का भी दबाव बना रहे थे। जब उसने यह रकम लाने से इनकार किया तो 22 जून को इब्राहिम ने वीडियो कॉलिंग के जरिये उससे बात की। इस दौरान इब्राहिम ने उसकी एक न सुनी और वीडियो कॉलिंग पर ही तीन बार तलाक-तलाक बोल दिया है। साथ ही कहा है कि वह अब उसके छोटे भाई से निकाह कर ले। इसके बाद पीड़िता ने एसपी देहात से न्याय की गुहार लगाई है।
Published on:
26 Jun 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
