
Moradabad News: मुरादाबाद जिले के थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने उसके पति समेत ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए है।
थाना कटघर के गांव इमलाक निवासी सादिया ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह आठ साल पहले थाना क्षेत्र के ही राबिया मस्जिद के पास रहने वाले इम्तियाज के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ससुराल वाले कार और पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे। 30 सितंबर को पति, जेठ, सास समेत अन्य ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह किसी तरह मायके पहुंची।
पीड़िता का आरोप है कि अगले ही दिन पति इम्तियाज उसके घर आया और तीन तालक देकर चला गया। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने कटघर एसएचओ को पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसे न्याय चाहिए।
Published on:
14 Oct 2023 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
