
मुरादाबाद: सूबे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस ने अब नयी पहल की है। जिसमें अब डायल 112 पर महिला पुलिस कर्मी भी तैनात की गयीं हैं जो आपात स्थिति में किसी भी महिला को सुरक्षा दे सकेंगी। जनपद में आज इसकी शुरुआत की गयी। जनपद के कुल 19 थानों के मुकाबले महिला थाना छोड़कर हर दो थाने के हिसाब से कुल 9 टीमें तैनात की गयीं हैं। पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र ने पुलिस लाइन से इस सेवा का शुभारम्भ किया।
Makar Sankranti 2020: इन कारणों से इस बार 15 जनवरी को मनाई जा रही है मकर संक्रांति
दो महिला कांस्टेबल रहेंगी तैनात
एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों पर लगाम के लिए ये सेवा शुरू की गयी है। अब रात दस बजे से सुबह छह बजे तक हर नौ पीआरवी टीम पर दो महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी। मदद मांगने पर ये टीम न सिर्फ महिलाओं को उनके गंतव्य तक छोड़कर आएगी बल्कि अगर उनके पास उनका निजी वाहन है तो उसे स्कोर्ट देगी।
शराब की दुकान का शटर खुलते ही लग गई लोगों की भीड़, CCTV कैमरा देखते ही निकल गई चीख, देखें वीडियो
नौ टीमें बनाई गयीं हैं
जनपद में नौ टीमें बनायीं गयी हैं। हर टीम में दो महिला पुलिस कर्मी के साथ ही एक पुरुष कांस्टेबल और एक ड्राईवर भी तैनात रहेगा। इस तरह की शुरुआत सबसे पहले मुरादाबाद में की गयी है।
Updated on:
14 Jan 2020 05:36 pm
Published on:
14 Jan 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
