
lover killed car driver to meet girlfriend
Murder for girlfriend: मुरादाबाद जिले के इंपीरियल तिराहे से लापता हुए न्यू मुरादाबाद निवासी रामरतन की हत्या उनकी कार लूटने के लिए की गई थी। एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने बिजनौर और बिलारी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। एसएसपी (SSP) हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी अभय को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए कार की जरूरत थी। इसलिए उसने साजिश के तहत रामरतन की कार बुकिंग के बहाने ले गया और हत्या कर कार लूट ली। आरोपियों के पास से तमंचा और उनकी निशानदेही पर अमरोहा जिले से लूटी गई कार बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
SSP हेमराज मीणा और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने मंगलवार 12 मार्च को बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के न्यू मुरादाबाद सेक्टर 13B के निवासी टैक्सी चालक रामरतन 1 मार्च को रात के 11 बजे अपनी कार लेकर कोतवाली के इंपीरियल तिराहा टैक्सी स्टैंड गया था। उसके बाद से रामरतन का पता नहीं चला। 5 मार्च को बिलारी थाना क्षेत्र के तीसबा गांव स्थित तालाब में लावारिस हालत में एक शव मिला। मृतक की जेब में मिले फोटो स्टूडियो के एक कार्ड की मदद से उसकी पहचान रामरतन के रूप में हुई थी। वहीं मृतक के बेटे मनोज ने 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें: Agra: आदमखोर बनी पड़ोसी महिला, युवक की खा गई कान
सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच पड़ताल की गई। इसके बाद इस मामले में एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने मिलकर कार्रवाई की। बिजनौर जिले के स्वोहरा थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी अभय विश्नोई और उसी गांव में रहने वाले उसके दोस्त दीप विश्नोई और बिलारी थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर निवासी मधुर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों आरोपियों के पास से 315 और 12 बोर का दो तमंचा, 4 कारतूस बरामद किए गए।
एसएसपी हेमराज मीणा के अनुसार पूछताछ में आरोपी अभय विश्नोई ने बताया कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना था। इसके लिए कार की जरूरत थी। उसी कार के लिए साजिश के तहत 2 मार्च को रामरतन की कार टैक्सी की थी। बाद में रामरतन को बांध कर बिलारी के तिसाबा गांव स्थित तालाब में डुबा कर हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने कार को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गए थे। एसएसपी ने आगे बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुरादाबाद सीओ कोतवाली कुलदीप कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी अभय विश्नोई ने 24 फरवरी को अपने दोस्त स्योहारा के ढींगरपुर निवासी मोहित सिंह की कार मांग कर अपनी प्रेमिका से मिलने बागपत चला गया था। वहां प्रेमिका के परिवार वालों ने घेरा तो कार एक जगह टक्कर लगने से खराब हो गई थी। इसके बाद कई दिन तक कार नहीं मिली तो मोहित ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी ने टीयूवी 300 वापस करने का निर्णय लिया। इसी के चलते शातिर अभय ने रामरतन की कार लूटकर हत्या कर दी।
Published on:
13 Mar 2024 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
