
रामपुर। दिल्ली-लखनऊ हाइवे-24 पर तेज रफ़्तार दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हुई थी कि अचानक बाइकों से कार भी टकरा गई। जिससे लगी आग से एक बाइक और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घयाल हुए हैं। कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने दोनों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना कोतवाली सिविल लाइन इलाक़े के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के गेट नंबर-1 के सामने की है, जहां पर दिल्ली की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार की लखनऊ की तरफ से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हुई। इसी दौरान अचानक लखनऊ की ओर से ही तेज़ रफ़्तार कार गिरी हुई दोनों बाइकों से जा टकराई। इस टक्कर से अचानक कार और बाइक में आग लग गई। इस हादसे में कार और एक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
घटना की जानकारी लगते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। घायलों को तत्काल घटना स्थल से एम्बुलेन्स द्वारा जिला अस्प्ताल भेजा गया। घटना में मरने वाले शख्स का अन्य घायल होने वाले दो लोगों से पुलिस पता लगा रही है। वहीं घटना स्थल से जली हुई बाइक और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ज़िला अस्पताल में इलाज़ करा रहे दोनों घायलों की स्थति भी बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर अभी घायलों से बातचीत करने के लिए मना कर रहे हैं।
घटना किन कारणों से हुई है इसका पता कोतवाली सिविल लाइन पुलिस लगा रही है। कार चालक कहीं शराब पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहा था पुलिस अपने स्तर से इस संबंध में भी जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि घटना की असल वजह क्या रही। इस पूरी दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई, दो घयाल हुए जबकि एक बाइक और एक कार जलकर खाक हो गई।
Updated on:
10 Mar 2018 09:05 pm
Published on:
10 Mar 2018 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
