31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब प्रेम की गजब कहानी है इस शहर में बना ये मिनी ताजमहल, देखें वीडियो-

कुन्दरकी में बना ताजमहल ग्राम रूपपुर निवासी छिद्दा खरसाली ने अपनी बेगम को तोहफे में दिया था।  

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद. यूं तो सभी जानते हैं कि ताजमहल मोहब्बत की ऐसी मिसाल है, जिसे दुनिया जानती है। लेकिन, यूपी में ही इसके अलावा भी एक मिनी ताजमहल है, जो हूबहू आगरा के ताजमहल की तरह नजर आता है। इसकी सबसे बडी खासियत ये है कि इस आलीशान ताज को घर की छत पर बनाया गया है। बता दें कि कुन्दरकी में बना ये मिनी ताज महल ग्राम रूपपुर निवासी छिद्दा खरसाली ने अपनी बेगम को तोहफे में दिया था। हालांकि अब छिद्दा खरसाली की भी मृत्यु हो चुकी है। हालांकि अब ये मिनी ताजमहल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

यह भी पढ़े: अब घर बैठे एेसे आधार से लिंक करें अपना मोबाइल नंबर

ताज महल को दुनियाभर में मोहब्बत का प्रतीक माना जाता है। इसी से प्रभावित होकर रूपपुर निवासी छिद्दा खरसाली ने अपने मकान की छत पर अपनी बेगम की मोहब्बत की यादों को ताजा रखने के लिए ताज महल का मॉडल बना दिया, जिसके बाद इस ताज की भी शोहरत फैलने लगी। बता दें कि इस नायाब ताज महल की शोहरत को सुन ताज महल संरक्षण विभाग के अधिकारी भी यहां दौरा करने आ चुके हैं। यहां रहने वाले बुजुर्ग बतातें हैं कि छिद्दा खरसाली ने इसका निर्माण सन् 1969 में किया था।

यह भी पढ़े: नशे में जीवन बर्बाद करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने ये युवा

इतना ही नहीं अब इस महल की वजह से ही ब्लॉक कार्यालय के निकट ताजमहल के नाम से एक मौहल्ला भी जाना जाने लगा है। इसकी खासियत और शोहरत के चलते अब यहां वाहनों का स्टॉपेज भी बना दिया गया है। साथ ही बस स्टैड पर भी रिक्शा वाले ताजमहल ताजमहल की आवाज लगाते नजर आते हैं।

स्थानीय लोग कहते हैं कि धन्य हैं छिद्दा खरसाली, जो मकान पर ताज बनाकर अपनी मोहब्बत को आबाद कर गए। कुन्दरकी का नाम रोशन कर गए। अब स्थिति यह बन चुकी है कि आते जाते यात्री अपने वाहन रोककर इस ताज महल को देखते हैं।