
मुरादाबाद. सरकार ने गुरुवार को 2020 के लिए सर्वे के आधार पर भारत के टॉप-10 पुलिस थानों की सूची जारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक थाने को 8वां स्थान मिला है। इस साल किया गया सर्वे कोरोना संक्रमण काल जैसे कठिन दौर में गृह मंत्रालय की देखरेख में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार प्रत्येक वर्ष देशभर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों काे चयनित करती है, ताकि पुराने ढर्रे पर चल रहे थानों की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करते हुए, उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो सके। बता दें कि यह व्यवस्था पीएम मोदी निर्देशों पर शुरू की गई थी। गुजरात के कच्छ में 2015 में डीजीपी रैंक के अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि पुलिस थानों के कार्य प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए मापदंड निर्धारित होने चाहिए।
मणिपुर के नोंगपोक सेमकई थाने को मिला प्रथम स्थान
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को 2020 के सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची जारी की गई है। इस सूची में मणिपुर के थौबल जिले स्थित नोंगपोक सेमकई थाने को प्रथम स्थान दिया गया है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले स्थित कांठ थाने को 8वां स्थान दिया गया है। बताया गया है कि कुछ मापदंडों के आधार पर कुल 16,671 पुलिस थानों में से शीर्ष 10 पुलिस थानों का चयन करना था। इनमें से 75 पुलिस थानों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया, जिनमें से देश के 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को चुना गया।
कोरोना काल में सुदूर क्षेत्रों के थानों का सर्वे करना बेहद मुश्किल
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के मुश्किल दौर में सुदूर क्षेत्रों के थानों का सर्वे करना बेहद मुश्किल कार्य था। हालांकि सरकार के दिशा निर्देशों के तहत सर्वे करते हुए थानों की रैंकिंग की गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों पुलिस थानों का सर्वे किया गया, जिसके बाद यह सूची तैयार की गई है। इस सूची में कई दूर-दराज के पुलिस थाने भी शामिल हैं, जिससे पता चलता है कि साधनों के अभाव में भी प्रतिबद्धता के साथ अच्छा कार्य किया जा सकता है।
ये हैं देश के टॉप-10 थाने
1. नोंगपोक सेमकई, थौबल, मणिपुर
2. एडब्ल्यूपीएस सुरमंगलम, सालेम सिटी, तमिलनाडु
3. खरसांग, चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश
4. झिलमिल (भैया थाना), सुरजापुर, छत्तीसगढ़
5. संगुएम, दक्षिण गोवा, गोवा
6. कालिघाट, उत्तर और मध्य अंडमान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
7. पॉकयोंग, पूर्वी जिला, सिक्किम
8. कांठ, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
9. खानवेल, दादरा और नागर हवेली, दादरा और नागर हवेली
10. जम्मीकुंटा टाउन पीएस, करीमनगर, तेलंगाना
Published on:
03 Dec 2020 05:35 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
