
रामपुर. जिलाधिकारी आवास के ठीक बराबर में सरेआम एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। गौर करने वाली बात ये है कि ये सब भाकियू नेता की जनसभा के दौरान हो रहा था। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने छेड़छाड़ करते हुए उससे कहा कि आप मुंह से कपड़ा हटाओ और मेरे साथ कार में बैठकर चलों में तुम्हें घुमाता हूं। उसने जब विरोध किया तो आरोपी हंसने लगा, जिसके बाद पीड़िता ने उसकी जमकर धुनाई की। मामला बिगड़ता देख भारतीय किसान यूनियन के नेता हनीफ वारसी ने बात संभाली और युवक से सबके सामने माफी मंगवाई।
घटना रामपुर के अम्बेडकर पार्क की है। जहां पर भारतीय किसान यूनियन के नेता है हनीफ वारसी अपनी जनसभा को अम्बेडकर पार्क में सम्बोधित कर रहे थे कि अचानक एक युवक ने एक लड़की पर गंदे कमेंट्स करते हुए बोला कि आप मेरे साथ कार में चलो मैं आपको घुमाता हूं। इसके बाद युवक छेड़छाड़ करने लगा। इस पर गुस्साई युवती ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद भाकियू नेता हनीफ वारसी ने माफी कराकर उसे नसीहत देते हुए कहा कि अल्लाह भी आपको माफ नहीं करेगा। यह बहुत बड़ी गलती है।
बता दें कि डीएम आवास के ठीक बराबर में बने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क में अक्सर छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां तैनात पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। सवाल उठता है कि आखिर अब डीएम साहब के घर के सामने ही महिलाएं पार्क में नहीं घूम सकती तो अन्य जगह का क्या हाल होगा।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: फिल्म के आॅडिशन के दौरान अभिनेत्री को बेहोश कर किया गंदा काम , होश आने पर खुला राज
Updated on:
25 Feb 2018 01:39 pm
Published on:
25 Feb 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
