
Holi 2024: मुरादाबाद में पूरा शहर होली के रंग में रंगा है। बाजार में रंगों की दुकानें सजी हैं तो चौराहों पर होलिका सजाई जा रही हैं। बाजार में तरह-तरह के गुलाल और रंग बिक रहे हैं। वहीं पिचकारियों में भी तरह-तरह की वैरायटी की भरमार है।
मिष्ठानों की दुकानों पर भी गुझिया कढ़ाई में तलते हुए कारीगर नजर आ रहे हैं। काउंटरों में गुझिया बनाकर सजा दी गई हैं। लोगों ने गुझिया की खरीदारी शुरू कर दी है। रामगंगा विहार, गंज बाजार, मंडी चौक, लाइनपार, डबल फाटक समेत कई क्षेत्रों में गुझिया काउंटरों पर रखी दिखी है।
नमकीन व कचरी खरीदने को भीड़ उमड़ने लगी है। होली के लिए विशेष रूप से नमकीन व कचरी खरीदने को बाजार में नमकीन खरीदी जा रही है। काजू, बादाम, केले की नमकीन भी खूब खरीदी जा रही है। वहीं कचरी का बाजार भी गर्मा गया है। आलू के पापड़, चिप्स, रंग-बिरंगी कचरी के अलावा उड़द की दाल के पापड़ समेत कई तरह की कचरी बाजार में है।
Published on:
24 Mar 2024 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
