31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को बाथरूम में बंद करके भाग गई दो बच्चों की मां, स्मार्ट फोन पर करती थी किसी से लंबी-लंबी बात

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र के चक्कर की मिलक महिला पति को बाथरूम में बंद करके घर से गायब हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
mother-of-two-children-ran-away-in-moradabad.jpg

Moradabad News Today: बतादें कि पति का कहना है कि कई महीने से उसकी पत्नी की धौलपुर (राजस्थान) के युवक से दोस्ती हुई थी। वह उससे फेसबुक पर बात करती थी। उसके पास ही गई होगी। पुलिस ने पति की शिकायत पर जांच करनी शुरू कर दी है। महिला के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई जा रही है।


पीड़ित ने फेसबुक दोस्त के पास ही पत्नी के जाने की आशंका जताई है। अफसर का कहना है कि लापता होने के बाद से ही उसकी पत्नी का मोबाइल बंद है। उसे आशंका है कि उसके साथ अनहोनी हो सकती है। पीड़ित ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। महिला के घर से चले जाने के कारण बच्चों की परवरिश की समस्या सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें:आंगनवाड़ी वर्कर्स के 23000 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, रामपुर समेत कई जिलों को मौका

पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी को बरामद कराने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि महिला दो बच्चों की मां है। उसे कोई बहलाकर फुसलाकर तो कोई ले जा नहीं सकता है। अपनी इच्छा से कहीं गई होगी। महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है। उसकी काल डिटेल निकलवाकर लोकेशन का पता लगवा रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।