
मुरादाबाद: बीते 24 घंटे में जनपद में कोरोना के 13 केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसमें अब दूध और सब्जी वाले के बाद गैस डिलीवरी वाला भी पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है। क्यूंकि इनसे अब हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की संभावना बढ़ गयी है। फ़िलहाल प्रशासन ने अब इन इलाकों में और सख्ती के साथ सैम्पल लेने शुरू कर दिए हैं।
लॉकडाउन में एनसीआर में फिर आया भूकंप, 16 मई को चक्रवाती तूफान की चेतावनी
अमन कमेटी के लोग भी शामिल
यहां बता दें कि गुरुवार को 13 नए पॉजिटिव केस में अधिकतर मामले सीधे समाज से जुड़े हैं। हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से मोहल्ला निगरानी समितियां बनाई गई हैं। समितियों में अधिकतर अमन कमेटी के लोग बतौर सदस्य शामिल हैं। सदस्य लोगों को कोरोना से जागरूक करने के साथ परिवारों को राशन और अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति करते हैं। आपूर्ति समाजसेवा के रूप में होती है। मकबरा निवासी 45 और 52 साल के अलावा पीरजादा के 60 साल के बुजुर्ग मोहल्ला निगरानी समिति के सदस्य हैं। मकबरा निवासी सदस्य ने बताया कि गुरुवार तक वो अपने क्षेत्र में लोगों को राशन वितरण कर रहे थे। अब तक सैकड़ों परिवारों को राशन बांट चुके हैं। पुलिस चौकी को भी राशन देते हैं, ताकि वहां से जरूरतमंदों को पहुंचाया जा सके।
चक्रवाती तूफान और बारिश को लेकर जारी हुआ ओरेंज अलर्ट, मौसम में बदलाव से किसानों पर आफत
डिलीवरी वाले बढ़ा और खतरा
कटघर के मकबरा और पीरजादा क्षेत्र में भारत गैस की होम डिलीवरी करने वाला भी पॉजिटिव आया है। डिलीवरी मैन प्रतिदिन 30 से 40 सिलेंडर की डिलीवरी करता था। इसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। रैंडम सैंपल के बाद पॉजिटिव आया है। हॉटस्पॉट इलाकों में संक्रमण परिवारों को चपेट में ले रहा है। गलशहीद के संक्रमित पीतल कारोबारी की 17 और 20 साल की बेटी और 40 साल की पत्नी संक्रमित आई है। कारोबारी की 13 को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी और चेन नौ मई को संक्रमित आए सब्जी दुकानदार से जुड़ी है। 15 मार्च को देवबंद से लौटे लालबाग के मदरसा शिक्षक की 18 साल की बेटी और 15 साल का बेटा भी संक्रमित आए हैं। शिक्षक भी नौ मई को पॉजिटिव आए। पार्षद के बाद उसकी 16 साल की बेटी संक्रमित आई है।
Published on:
15 May 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
