19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indian Railway: कैंसिल ट्रेन को प्लेटफॉर्म आती देख चौक गए यात्री, यात्री बोलें- यह ट्रेन निरस्त है, फिर कैसे चला दी गई

indian Railway: कुछ यात्र‍ियों का कहना था क‍ि ट्रेन चलानी ही थी तो इसकी जानकारी पहले से ही देनी चाह‍िए थी। इससे काफी यात्र‍ियों को इसका लाभ म‍िल जाता।

2 min read
Google source verification
train_new.jpg

Train File Photo

indian Railway: कैंसिल ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर आती देख यात्री चौक गए। जी हां ये वहीं ट्रेन है जो ऐप पर तो निरस्त दिखाई जा रही थी और प्लेटफॉर्म पर ये ट्रेन चल रही थी, वो भी बिल्कुल खाली। जिसे देखकर यात्री हैरान रह गए। बता दें कि, रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी जाने वाली निरस्त ट्रेन चलने को लेकर चर्चा में रही। जो ट्रेन ऐप निरस्त दिखाई जा रही थी, वो बुधवार शाम 5:30 बजे अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी जाने के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची तो यात्री चौंक गए।

यह भी पढ़ें : नए साल पर शराब पीकर हुड़दंगई, सड़कों पर गाड़ी दौड़ाना पड़ेगा महंगा, बिना इजाजत पार्टी पर प्रतिबंध

जानकारी के अभाव में यात्री ट्रेन में नहीं हो पाए सवार

बता दें कि, यह ट्रेन पूरी तरह से खाली थी। यात्र‍ियों में चर्चा शुरू हो गई क‍ि यह ट्रेन निरस्त है, फिर कैसे चला दी गई। वहीं रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद एक यात्री ने ट्रेन से संबंधित जानकारी देने वाले एप पर सर्च किया तो उसमें ट्रेन निरस्त होना बताया जा रहा था। जबकि आईआरसीटीसी और रेलवे के ऐप पर इस ट्रेन को चलना दिखाया रहा था। इसके बाद चर्चा शांत हो गई। कुछ यात्र‍ियों का कहना था क‍ि ट्रेन चलानी ही थी तो इसकी जानकारी पहले से ही देनी चाह‍िए थी। इससे काफी यात्र‍ियों को इसका लाभ म‍िल जाता, जानकारी के अभाव में काफी यात्री इसमें सवार ही नहीं हो पाए होंगे।

रैक के अभाव में निरस्त पंजाब मेल

बताया जा रहा है कि हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल को रैक के अभाव में निरस्त कर दिया था। इसके कारण मुरादाबाद में यह ट्रेन 31 दिसंबर को नहीं आएगी। इसके कारण अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल दो जनवरी को मुरादाबाद नहीं आएगी। यह जानकारी एसीएम पीएस बघेल ने दी।

यह भी पढ़ें : UP Weather: कड़ाके की ठंड के साथ होगी नए साल 2022 की शुरुआत, कुछ शहरों में बारिश की संभावनाएं

नए अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश सिंह ने संभाला चार्ज

बता दें कि मुरादाबाद रेल मंडल में नए अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। तत्कालीन अपर मंडल रेल प्रबंधक मान सिंह मीना कार्यमुक्त होकर दिल्ली चले गए हैं। नए एडीआरएम आरडीएसओ लखनऊ से आए हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग