महिला वार्ड में तीन दिन से भर्ती आदेश ने बेटी को जन्म दिया पर जिस बेड़ पर वह लेटी है उसके ऊपर छत में लगा पंखा खराब है बेड के बराबर में खिड़की ही हवा का सहारा है। वहीं एक और पेशेंट शीतल ने बताया कि यहां लाईट का कोई भरोसा नहीं है पिछले दो घंटे से लाईट नहीं है गर्मी का बुरा हाल है। वहीं, अपनी पत्नी को लेकर आये परविंदर काफी देर से इस इंतजार में बैठे हैं कि कब बिजली आए और उनकी पत्नी का एक्सरे हो। वहीं,एक्सरे रूम के डॉक्टर प्रदीप का कहना है कि जरनेटर है पर चलाने वाला नहीं है लाईट आने पर ही एक्सरे होगा और बाकि सवालो का जबाब चिकित्सा अधिकारी देंगे।