12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air Pollution को लेक सख्त हुआ प्रशासन, इस शहर में मेटल फैक्ट्री पर लगाया भारी जुर्माना

Highlights प्रदूषण को लेकर सख्त हुआ प्रशासन विभाग ने मारा छापा फैक्ट्री में नहीं थे प्रदूषण से निपटने के इंतजाम

less than 1 minute read
Google source verification
pollution_action.jpg

मुरादाबाद: जनपद में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण ने प्रदूषण विभाग को अलर्ट कर दिया। जिसके बाद प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों और फैक्ट्रीयों में छापे मारी की जा रही है। सोमवार को भी एक फैक्ट्री में छापे की कार्यवाही करते हुए डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना डाला गया है। जिससे प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों में हड़कंप मच गया है।

Baghpat: पराली जलाने पर 11 किसानों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, 20 हजार रुपये का लगा जुर्माना- देखें वीडियो

यहां मारा छापा

जिला प्रदूषण अधिकारी जे एन तिवारी के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग की टीम ने थाना कटघर के देहरी गांव में चल रही एक फैक्ट्री में जब छापा मारा तो टीम को वहां कल पुर्जे बनते मिले। फैक्ट्री में पानी के नल व अन्य मशीनों के पार्ट्स तैयार किये जा रहे थे। बड़ी तादाद में तैयार माल भी रखा था। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण का कोई बंदोवस्त नहीं था। पीतल व लोहा गलाकर कलपुर्जे बनाये जा रहे थे जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा था। टीम को किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं मिला जिससे प्रदूषण फैक्ट्री से बाहर न जा सके।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जमीयत उलेमा—ए—हिंद के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, शिवसेना को हो सकता है फायदा

इस एक्ट में हुई कार्रवाई

टीम के अधिकारी ने बताया कि मैटल हैण्डीक्राफ्ट नाम की फैक्ट्री में छापा मारा है यहां अवैध रुप से काम चल रहा था। एयर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। एक लाख 62 हजार का जुर्माना डाला गया है। इसके अलावा और जगह भी कार्यवाही की जा रही है।