29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकमंच पर नजर आए देशभर के करोड़पति नवाब, जनहित में कर दिया ये बड़ा ऐलान

कैंसर जागरुकता के लिए आगे आए देशभर के राजघराने

2 min read
Google source verification
Rampur

एकमंच पर नजर आए देशभर के करोड़पति नवाब, जनहित में कर दिया ये बड़ा ऐलान

रामपुर. देश के जाने-माने राजघराने ने अब लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इसकी घोषणा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई। इस कार्यक्रम के दौरान रामपुर के नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मिया ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी किया। बताया जा रहा है कि इस मौके पर रामपुर के नवाब काजिम अली खां के अलावा बड़ौदा की महारानी राधिका राजे गायकवाड़, फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली, कोटवारा की रानी मीरा अली व राजकुमारी सैय्यदा समा अली, स्योहारा (बिजनौर) की कुंवरानी कामिनी सिंह व राजकुमारी चांदनी सिंह, झाबुआ की राजकुमारी नंदिनी सिंह, पटियाला की राजकुमारी राजेश्वरी कुमारी, बदनौर की अर्चना कुमारी सिंह, जैसलमेर की राजमाता मुकुट राज्यलक्ष्मी भी मौजूद रहीं।

अखिलेश यादव को लगा सबसे बड़ा झटका, इन बड़े नेताओं ने हजारों समर्थकों के साथ छोड़ी सपा

बता दें दिल्ली के सिरिफोर्ट ऑडिटोरियम में हाल ही में फेस्टिवल ऑफ होप फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे एलफोंस भी मौजूद रहे। इस मौके पर नवेद मियां ने कहा कि कार्यक्रम आयोजक शालिनी विज वाधवा ने स्विस-भारत की दोस्ती का जश्न मनाने और कैंसर जागरुकता के लिए सराहनीय अभियान शुरू किया है। केरल राहत निधि और कैंसर जागरुकता के लिए हुए इस समारोह में स्विट्जरलैंड के विश्व स्तरीय लेंडवेर ऑर्केस्ट्रा के 80 संगीतकारों ने लाइव प्रस्तुति दी।

सुहागरात पर जब खुला नई नवेली दुल्हन का ये राज तो उड़ गए हर किसी के होश

स्विस-भारत की दोस्ती के लिए हुआ यह कार्यक्रम कैंसर जागरुकता के लिए समर्पित रहा, जिसमें देश की मशहूर शख्सियतों के साथ-साथ राजघरानों की मुख्य भूमिका रही। बता दें कि फेस्टिवल ऑफ होप फाउंडेशन का यह सीजन-12 का आयोजन था। इस कार्यक्रम के दौरान देश के प्रमुख राजघरानों की ओर से फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें विरासत और संस्कृति की झलक देखने को मिली।

अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, कार सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत, देखें वीडियो-

Story Loader