Sensation spread due to murder of woman in moradabad: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला का शव उसके घर के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारियों को जानकारी दी।
सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक चाकू और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम अंजू है, जो वर्तमान में अपने पति से अलग रह रही थी और दो बच्चों के साथ रहन-सहन कर रही थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और दोनों बच्चों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे शक होता है कि इसमें किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।
Published on:
12 Jun 2025 10:56 am