
ईद से पहले यूपी के इस जिले में बड़े बलवे की खबर, लखनऊ से फोन आते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मुरादाबाद. ईद से पहले यूपी का माहौल खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है। ताजा मामला केमरी थाना क्षेत्र का है। जहां दो संप्रदायों के बीच बलवे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, धार्मिक स्थल पर चार लाउडस्पीकर लगाने से गांव में दो संप्रदाय आमने-सामने आ गए थे। ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी। मौके पर कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़ लिया और उनका शांति भंग में चालान कर दिया।
मामला केमरी थाना क्षेत्र के खानपुर जदीद गांव का है। जहां गांव के ही दो युवकों ने डायल 100 को यह सूचना दी कि गांव के एक धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो संप्रदायों के बीच बलवा हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव की मस्जिद में चार लाउडस्पीकर लगाए गए थे, जबकि एक लाउडस्पीकर की ही अनुमति थी। इससे दूसरे संप्रदाय के लोग विरोध में उतर आए और गांव में माहौल खराब हो गया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ कंट्रोल रूम ने क्षेत्र के आसपास डायल 100 की चार गाड़ियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए। केमरी थाने की पुलिस को भी जानकारी दी। उच्चाधिकारियों को घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स वहां पहुंची तो गांव में कुछ लोग लाउडस्पीकर को लेकर विवाद कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें शांत कराया और अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवा दिए।
केमरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि मस्जिद पर एक लाउडस्पीकर की अनुमति थी, लेकिन वहां चार लाउडस्पीकर लगा दिए गए थे। इस पर गांव के कुछ लोगों ने डायल 100 पर कॉल कर सांप्रदायिक तनाव की झूठी सूचना दे दी थी। पुलिस जब गांव पहुंची तो वहां ऐसी कोई बात नहीं थी। ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी। छानबीन से पता चला कि गांव के धर्मेंद्र और रूपचंद ने सांप्रदायिक तनाव की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इसके अलावा अनुमति के बिना तीन अतिरिक्त लाउडस्पीकर लगाने पर नब्बू अली और मोहम्मद अली को भी हिरासत में ले लिया। चारों के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है। तीनों अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए हैं।
Published on:
13 Jun 2018 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
