24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना काल में घर की जरूरतें नहीं हुई पूरी तो 49 हजार में बेच दिया दो माह का बेटा

Highlights - बिलारी थाना क्षेत्र के फुलवार रोड का मामला - कोरोना महामारी ने हर किसी का काम धंधा चौपट - मुफलिसी के चलते रिक्शा चालक ने बेच दिया बेटा

2 min read
Google source verification
mbd.jpg

मुरादाबाद. कोरोना महामारी ने हर किसी का काम धंधा चौपट कर दिया है। पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सामने तो भूखे मरने तक की नौबत आ गई है। इसी बीच एक गरीब रिक्शा चालक द्वारा दो माह के बेटे को बेचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसने अपने बच्चे को 49 हजार रुपए में एक दंपती को बेच दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब उसकी पत्नी ने इस विषय में पड़ोसी को बता दिया। इसके बाद मोहल्ले में यह खबर चर्चा का विषय बन गई। मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों ने बच्चा खरीदने वाले ठाकुरद्वारा के दंपती पर दबाव बनाकर चार दिन बाद बच्चे को मां के सुपुर्द करा दिया।

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस की एक गलती के कारण बेटे की मौत के बाद अंतिम संस्कार भी नहीं कर सके माता-पिता

दरअसल, बिलारी थाना क्षेत्र के फुलवार रोड के रहने वाले 35 वर्षीय रिक्शा चालक की पत्नी ने दो माह पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था। उनके पहले से भी दो बेटे हैं। मोहल्ले वालों ने बताया कि लॉकडाउन में वैसे ही काम का मंदी है और ई-रिक्शा के चलते सामान्य रिक्शों की डिमांड काफी कम हो गई है। इसलिए सामान्य रिक्शे से वह पेट भरने लायक भी कमाई नहीं कर पा रहा था। इसलिए उसने ई-रिक्शा खरीदने की योजना बनाई थी। इस बीच उसका एक बेटा बीमार हो गया। उसके पास इलाज के लिए भी पैसा नहीं था। पैसे के लिए उसने अपने एक करीबी से दो माह के बेटे को बेचने की बात कही। जिस पर करीबी ने ठाकुरद्वारा के एक जरूरतमंद दंपती से 49 हजार रुपये में सौदा करा दिया।

बेटे का सौदा होने के बाद पत्नी भी कुछ नहीं कह सकी, लेकिन वह बेटे के लिए परेशान रहने लगी। जब उसकी पत्नी से पड़ाेस की महिलाओं ने परेशानी का कारण पूछा था तो उसने सारी बात बता दी। इसके बाद महिलाओं ने इस बात को मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों से साझा किया। जिम्मदार लोगों ने आगे आते हुए ठाकुरद्वारा के दंपती को समझाकर और धमकाकर बच्चा वापस दिला दिया। इसके साथ ही रिक्शा चालक को दी गई रकम का दो तिहाई हिस्सा वापस भी करा दिया। इस संबंध में जब संबंधित थाना पुलिस से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: बेटी पैदा होने पर नवजात को जमीन पर फेंक पत्नी को घर से निकाला