
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के शुभअवसर पर पंचायत भवन सभागार में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद सर्वेश सिंह ने जनपद मुरादाबाद विकास हेतु 125 करोड रुपये की लागत से 65 कार्यो का लोकापर्ण व शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गो के सर्वागीर्ण विकास एवं उत्थान हेतु संकल्पित है। विकास आज की सबसे बडी आवश्यकता है तथा यदि विकास नहीं होगा तो गरीबी, बेरोजगारी, निरक्षरता जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं हो पायेगा तथा इसी को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान सरकार ने विकास आधारित राजनीति शुरु की।
सांसद द्वारा 7310.78 लाख रुपये की लागत के जिन 43 कार्यो का लोकापर्ण किया गया उनमें-----
· 1590 लाख रुपये लागत के गृह विभाग के 12 कार्य
· 1462 लाख रुपये की लागत के सी0एन0डी0एस0 के 5 कार्य
· 194 लाख रुपये की लागत के जिला पंचायत के 15 कार्य
· 3540.79 लाख रुपये की लागत के जिला उद्योग विभाग के 3 कार्य
· 322 लाख रुपये की लागत से वाल विकास एवं पुष्टाहार के 1 कार्य
· 21 लाख रुपये की लागत के लद्यु सिंचाई के 2 कार्य
· 83.59 लाख रुपये लागत के जल निगम के एक कार्य
इसी प्रकार 2366.49 लाख रुपये की लागत के जिन 22 कार्यो का शिलान्यास संपन्न हुआ उनमें------
194.80 लाख रुपये की लागत के जिला पंचायत के 11 कार्य
709 लाख रुपये की लागत के नगर निगम के 9 कार्य
1382 लाख रुपये लागत के आवास विकास के एक कार्य
80.50 लाख रुपये की लागत के सीएनडीएस का एक कार्य शामिल है।
सांसद सर्वेश सिंह ने इस अवसर पर पंचायत भवन सभागार में आयोजित “उत्तर प्रदेश का गौरवशाली इतिहास एवं स्वर्णिम भविष्य” विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में अपने संबोधन मेें कहा कि देश के स्वतन्त्र होने के बाद मुरादाबाद में केन्द्र सरकार के विगत लगभग 4 वर्षो के कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए हैं। इतने कभी नहीं हुये। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में इस दौरान 8 बिजली घरों के माध्यम से 1055 ग्रामों का विद्युतीकरण, 650 करोड की लागत के 13 सड़के, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, हर घर को बिजली देने हेतु सौभाग्य योजना, सहित रेलवे ओवरब्रिजो एवं स्मार्ट सिटी की सौगात शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 1832 करोड रुपये की लागत के मुरादाबाद रिंग रोड का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की योजना है जिससे जहां लखनऊ एवं उत्तराखण्ड का यातायात सुगम होगा वहीं दूसरी ओर मूरादाबाद की टैªफिक जाम एवं प्रदूषण की समस्याओं का प्रभावी नियन्त्रण भी सुनिश्चित होगा।
विचार गोष्ठी में विधायक मुरादाबाद नगर रितेश गुप्ता, विधायक कांठ राजेश कुमार चुन्नू ,सदस्य विधान परिषद डा0 जयपाल सिंह व्यस्त व महापौर विनोद अग्रवाल ने अपने संबोधनों में कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार का लक्ष्य जनआकांक्षाओं की पूर्ति तथा सबका साथ सबका विकास है तथा राज्य सरकार सभी वर्गो की उन्नति कल्याण एवं सर्वागीर्ण विकास के लिए कृत संकल्प है।
Updated on:
24 Jan 2018 08:46 pm
Published on:
24 Jan 2018 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
