30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के 32 जिलों में बारिश का Alert, तेज हवा के साथ ओले गिरने की चेतावनी, जानें अपने जिला का हाल – UP Rain Alert

UP Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी-तराई हिस्सों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश का Alert जारी किया गया है। साथ ही पश्चिमी यूपी के 10 जिलों में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Rain alert in 32 districts Warning of hailstorm with strong wind

UP Rain Alert: यूपी के 32 जिलों में बारिश का Alert..

UP Rain Alert News: अगले तीन दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत हैं। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से कल शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी-तराई हिस्सों में तेज झोंकेदार हवा व गरज चमक संग बारिश (UP Rain Alert) के आसार हैं। बारिश और बादलों की वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट की संभावना हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च महीने की शुरुआत सुहाने मौसम से होने वाली है।

32 जिलों में बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert)

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार कल शनिवार को उत्तर प्रदेश के 32 से ज्यादा जिलों में वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को प्रदेश के जिन इलाकों में बारिश होगी, वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रह-रह कर झोंके दार हवा भी चलेगी। कल शनिवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बिजनौर में बारिश के आसार हैं।

हल्की बारिश से गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम होकर 28.9 डिग्री दर्ज हुआ है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक होकर 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पारे में भी गिरावट होगी। दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें:महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक, युवकों ने फेंका तेजाब, परिसर में मचा हड़कंप

लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।