1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुसलमानों के साथ कांग्रेस ने क्या किया’, इमरान मसूद के ‘दरी बिछाने’ वाले बयान पर सपा नेता एसटी हसन का पटलवार

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एस.टी. हसन ने कहा है कि कांग्रेस अकेले दम पर कभी भी उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बना सकती। उनका यह बयान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमान सपा में दरी बिछाते हैं।

2 min read
Google source verification
ST Hasan

इमरान मसूद के 'दरी बिछाने' वाले बयान पर सपा नेता एसटी हसन का पटलवार। PC: IANS

एस.टी. हसन ने रविवार को कहा, "इमरान मसूद का मैं सम्मान करता हूं। लेकिन, कांग्रेस के कुछ नेताओं को लगता है कि अगर पार्टी अकेले विधानसभा चुनाव लड़े तो उत्तर प्रदेश में सरकार बना लेगी। यह बिल्कुल मुमकिन नहीं है। कांग्रेस को ताकत समाजवादी पार्टी से ही मिल सकती है। कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर ही सरकार बना सकती है। इसके अलावा उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।"

'कांग्रेस का इतिहास सभी को मालूम'

एस.टी. हसन ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सभी को मालूम है कि उन्होंने मुसलमानों के साथ क्या किया है। किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मुसलमान समाजवादी पार्टी में दरी बिछाता है या क्या करता है। 1980 के आसपास मुरादाबाद में मुसलमान थाने की सीढ़ी पर नहीं चढ़ पाते थे। अगर चढ़ भी गए तो उतरते समय उनका हाथ-पैर टूटा होता था। पुलिस ऐसे बहुत से लोगों को उठाकर ले गई जो आज तक अपने घर नहीं लौटे।

सपा नेता ने कहा कि भिवंडी, मेरठ, जमशेदपुर, भागलपुर में क्या हुआ था, बाबरी मस्जिद के साथ क्या हुआ था। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में क्या हुआ था? आजादी से पहले 36 प्रतिशत मुसलमान सरकारी नौकरी में थे। आज वे दो प्रतिशत पर कैसे आ गए? इसका जिम्मेदार कौन है? इन बातों को कुरेदने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को मिलकर देश के लिए खतरा बनी साम्प्रदायिक शक्तियों को हराना है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा था कि सपा में चुप रहने वाला और दरी बिछाने वाला मुस्लिम नेता चाहिए। उन्हें बोलने वाला मुसलमान नेता नहीं चाहिए। इमरान मसूद के इस बयान ने समाजवादी पार्टी के अंदर बेचैनी बढ़ा दी है। उन्होंने आजम खान की स्थिति पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। मसूद उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद हैं।