UP News: यूपी के मुरादाबाद में शादी के महज चार महीने बाद 30 वर्षीय महिला ने पति से विवाद के बाद खुद को आग लगाकर जान दे दी।
Woman sets herself on fire after dispute with husband in UP: मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिंडौरी में गुरुवार रात एक महिला ने पति से विवाद के बाद खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 30 वर्षीय अलका के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष 18 फरवरी को गांव डिंडौरी निवासी देवेंद्र उर्फ नन्हे से हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, अलका और उसके पति के बीच शादी के बाद से ही छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर लगातार झगड़े होते रहते थे। गुरुवार रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद अलका ने देर रात करीब 12 बजे आत्मदाह कर लिया।
परिजनों ने तुरंत गंभीर हालत में अलका को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की जलने से मौके पर ही हालत नाजुक हो गई थी।
घटना की सूचना पाकर शुक्रवार तड़के अलका के मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। हालांकि पीड़िता के पिता रामपाल और भाई ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना मझोला के एसएचओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर इस बात को दर्शाती है कि घरेलू विवाद किस हद तक बढ़ सकते हैं। तनाव और कलह से जूझ रही महिलाओं की मानसिक स्थिति पर ध्यान देना आज के समाज की अहम जरूरत बन गया है।