16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस,महिला ने टेम्पो में दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, एक की मौत

टेम्पो में ही दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। लेकिन सही समय पर चिकित्सीय सहायता नहीं मिल पाने से एक बच्चे की मौत हो गयी।

2 min read
Google source verification
moradabad

संभल: सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के कितने ही दावे कर लिए जाएं। लेकिन अभी भी हालात बहुत ज्यादा बेहतर नहीं है। जिसकी बानगी कल जनपद के गुन्नौर तहसील में देखने को मिली। यहां समय पर फोन करने के बावजूद भी 108 या 102 एम्बुलेंस एक प्रसूता को नहीं मिली। और अस्पताल ले जाते समय महिला को टेम्पो में ही प्रसव पीड़ा शुरु हो गयी और उसने टेम्पो में ही दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। लेकिन सही समय पर चिकित्सीय सहायता नहीं मिल पाने से एक बच्चे की मौत हो गयी। इस मामले में सीएमओ डॉ अमिता सिंह ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

'तोरी सूरत' पर देवबंदी उलेमा भी हुए नाराज, सोना के लिए कहा कुछ ऐसा…

योगी सरकार का बड़ा कदम, 23 स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने लटकाया ताला

गुन्नौर क्षेत्र के हीरापुर निवासी रामबाबू के मुताबिक उसकी पत्नी को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उसने ग्यारह बजे एम्बुलेंस के लिए फोन किया। लेकिन चार पांच घंटे तक एम्बुलेंस गांव नहीं पहुंची। उधर उसकी पत्नी की प्रसव पीड़ा बढती जा रही थी। जिस पर वह एक किलोमीटर पैदल दौड़कर टेम्पो बुक करके लाया और गुन्नौर के सरकारी अस्पताल ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही हालात बिगड़ने लगी तो स्थानीय महिलाओं के सहयोग से टेम्पो में ही महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी।

भाजपा के ये पूर्व केंद्रिय मंत्री जिताएंगे कैराना लोकसभा उपचुनाव!

अजब—गजब: मच्छर ले गए 100 करोड़ रुपये

फ़िलहाल दूसरे बच्चे के साथ महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। वहीँ अभी तक समय पर एम्बुलेंस नहीं भेजने वालों डाक्टरों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उधर अब अधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे हैं। जबकि अगर चार घंटा पहले एम्बुलेंस पहुंच जाती तो शायद रामबाबू के दोनों बच्चे सही सलामत होते और उसकी पत्नी भी।

मासूम ने पेड़ के नीचे से उठाया आम, मालिक ने दे दी यह खौफनाक सजा

देखें वीडियो महिला प्रधान को टैंकर ने कुचला

यहां बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले हो चुके हैं। जिनमें कार्यवाही न होने पर कर्मचारी और अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। जबकि 108 और 102 तो बनी ही दूर दराज से मरीज लाने के लिए उसमें अगर इस तरह की लापरवाही चल रही है तो ये गंभीर मामला है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग