
Crime, Police, Crime in City, Crime In Morena, Morena, Gambling
अशोक शर्मा
मुरैना. बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में चार जगह छप्पर डालकर बड़े स्तर पर जुआ के फड़ संचालित किए जा रहे हैं। इन फड़ों पर रोजाना 20 लाख का जुआ हो रहा है। जुआ खेलने के लिए मप्र के ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा राजस्थान, उप्र के कई गांव व शहरों से लोग चार पहिया वाहनों से जुआ खेलने आते हैं। खबर है कि यह सब पुलिस की सांठगांठ से हो रहा है।
छैरा गांव में मैन रोड से करीब 100 मीटर दूर ककरधा रोड, एयरटेल के टावर के पास, बस स्टैंड के सामने कटहल के पेड़ों के नीचे, छैरा गांव में मानपुर रोड पर अस्थायी छप्पर डाले गए हैं। इन छप्परों में जमीन पर फर्स बिछाकर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। प्रत्येक फड़ पर रोजाना करीब पांच लाख का जुआ होता है। यहां एक फड़ पर खेलने वाले करीब आधा सैकड़ा जुआरी होते हैं और इतने ही वहां देखने वाले मौजूद रहते हैं। पत्रिका ने ककरधा रोड पर छप्पर में संचालित जुआ के फड़ का लाइव कवरेज किया। यहां खेलने वाले हर किसी के हाथ में नोटों की गड्डी थी। जो पत्तों की चाल के साथ नोट फर्स पर नोट फेंक रहे थे। यहां करीब 40 जुआरी खेल रहे थे और इतने ही तमाशा देख रहे थे। विशेष बात यह है कि यहां जुआ के फड़ पर एक पत्थर पर सो रहा था, उसकी पैरों की मालिश की जा रही थी। संभवत: यह जुआ के फड़ को संचालित करने वाला होगा।
पांच साल से संचालित हैं जुआ के फड़
ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि छैरा गांव में पिछले पांच साल से जुआ के फड़ संचालित हैं। ग्रामीणों ने कई बार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस तो कई बार आई, लेकिन कार्रवाई नहीं होती, इसलिए जुआरियों के हौंसले बुलंद हैं। ग्रामीणों की मांग है कि इन जुआ के फड़ पर पुलिस की ठोस कार्रवाई हो।
जुए के खेल में पड़कर कई परिवार हुए बर्बाद
छैरा गांव में जुआ के खेल में पड़कर कई परिवार बर्बाद हो गए। कई लोगों की जमीन बिक गई तो कुछ कर्ज के चलते आत्महत्या भी कर चुके हैं। छैरा गांव में जुआ ने इतनी गहरी जड़े जमा ली हैं कि चाहकर भी लोग इसको गांव से उखाड़ नहीं पा रहे हैं। इन जुआरियों के लिए अवैध शराब की दुकान भी संचालित है।
छैरा गांव में जुआ के फड़ पर दबिश दी जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुरैना
Published on:
19 Aug 2017 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
