मोरेनाPublished: Dec 02, 2023 06:49:37 pm
Faiz Mubarak
मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा सीट क्रमांक- 8 पर शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को संपन्न हुए मतदान में 60.1 फीसदी फाइनल वोटिंग हुई है। यहां भाजपा ने कमलेश जाटव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने देवेंद्र रामनारायण सखवार को चुनावी मैदान में उतारा है।
मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले मुरैना जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अंबाह विधानसभा सीट पर भाजपा ने कमलेश जाटव और कांग्रेस ने देवेंद्र रामनारायण सखवार को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार दोनों प्रत्याशियों में मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। एक तरफ सिंधिया समर्थक कमलेश जाटव हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सखवार जाती से आने वाली देवेंद्र सखवार हैं। चुनाव में किसकी नैय्या पार लगेगी ये तो जनता ही तय करेगी।