मोरेनाPublished: Dec 02, 2023 06:39:22 pm
Faiz Mubarak
मुरैना जिले की मुरैना विधानसभा सीट क्रमांक- 6 पर शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को संपन्न हुए मतदान में 64.46 फीसदी फाइनल वोटिंग हुई है। भाजपा ने रघुराज सिंह कंसाना को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने दिनेश गुर्जर को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक राकेश मवई का टिकट काटकर दिनेश गुर्जर को प्रत्याशी घोषित किया है।
चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले मुरैना जिले की मुरैना विधानसभा पर भाजपा ने रघुराज सिंह कंसाना को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने दिनेश गुर्जर को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने मुरैना सीट से मौजूदा विधायक राकेश मवई का टिकट काटकर दिनेश गुर्जर को यहां से प्रत्याशी घोषित किया है। दिनेश गुर्जर कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इससे पहले दिनेश गुर्जर 2013 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब वो तीसरे पायदान पर आए थे।