2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल में डकैत गुड्डा गुर्जर पर कई राउंड फायरिंग, 60 हजार का इनामी है यह डकैत

फिर पुलिस से बच भागा डकैत गुड्डा गुर्जर, रेतकी व काला खेत के जंगल में मुठभेड़, 20 राउंड फायरिंग

2 min read
Google source verification
gudda.png

मुरैना। 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह की पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में हीराभुमिया के पास रेतकी व कालाखेत के जंगल में पुलिस से आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से फायरिंग हुई लेकिन गुड्डा अपने साथियों के सहित फिर से निकल गया। यह अब तक 7 बार पुलिस को चकमा देकर निकल चुका है।

दो दिन से डकैत (dacait) गुड्डा गुर्जर हीरा भुमिया के पास रेतकी के जंगल में डेरा डाले हुए था वहीं पर दो दिन उसकी पार्टी चल रही थी। इसकी सूचना मुखबिर ने दी। पुलिस ने शनिवार की रात काला खेत व रेतकी के बीहड़ में गुड्डा गुर्जर की घेराबंदी करने का प्रयास किया।

डकैतों ने पुलिस की आहट पाते ही फायरिंग शुरू कर दी। डकैतों ने 12 गोली फायर किए उधर बचाव में पुलिस पार्टी ने भी आधा दर्जन राउंड फायर किए। यह फायरिंग रात साढ़े दस से ग्यारह बजे तक चलती रही। इसके बाद डकैत गिरोह जंगल में निकल गया। अंधेरा होने के कारण पुलिस उसको पकड़ नहीं सकी।

पुलिस पार्टी में कैलारस थाना प्रभारी वेदेन्द्र सिंह कुशवाह, पहाडग़ढ़ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गौर, चिन्नोंनी थाना प्रभारी अविनाश राठौड़, जौरा थाना प्रभारी अरुण सिंह कुशवाह, निरार थाना प्रभारी सौरभ पुरी एवं सायबर सेल प्रभारी सचिन पटेल व क्राइम, एडी की टीम का फोर्स शामिल रहा।

खबर है कि जैसे ही जिस पुलिस टीम को डकैत गुड्डा गुर्जर सामने दिखा तो उस टीम में शामिल क्राइम ब्रांच के एक आरक्षक के हाथ से बंदूक छूट गई।

यह भी पढ़ेंः

कभी 125 हत्या का आरोपी था ये डाकू, आज संत के नाम से पुकारते हैं लोग

रसद पहुंचाने के आरोप में दो को लिया हिरासत में

पुलिस ने डकैत गुड्डा को रसद पहुंचाने के आरोप में काशीपुर जौरा से दो लोगों को उठाया है। इनमें से एक पयका थाना भंबरकुंआ ग्वालियर का रहने वाला है लेकिन काशीपुर के पास वह रह रहा है। वहीं एक अन्य काशीपुर का बिजेन्द्र नाम का व्यक्ति बताया गया है, इनको पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।

डकैत गुड्डा गुर्जर से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। आरक्षक के हाथ से बंदूक छूटी नहीं हैं राउंड मिस हो गया था। गैंग अंधेरा का लाभ उठाकर बीहड़ में भाग गई। पुलिस लगातार बीहड़ में सर्चिंग कर रही है।

-आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक, मुरैना