10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नपा CMO की कुर्सी का कीचड़ से किया अभिषेक, कार्यालय में उड़ेला कचरा, देखें तस्वीरें

residents threw mud on municipality CMO chair: मुरैना के अंबाह में वार्ड 17 की जनता ने जलभराव से तंग आकर नगरपालिका में हंगामा कर दिया। कीचड़ फेंका, धरना दिया और 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया। (MP News)

residents threw mud on municipality CMO chair MP News (फोटो सोर्स- Patrika.com)
residents threw mud on municipality CMO chair MP News (फोटो सोर्स- Patrika.com)

MP News: मुरैना के अंबाह नगर पालिका के वार्ड 17 में फैल रही गंदगी व जलभराव से परेशान वार्ड 17 की जनता का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। विधायक देवेंद्र सखवार के साथ यह सभी नगरपालिका पहुंचे और उन्होंने नपा की विभिन्न शाखाओं सहित नगरपालिका सीएमओ शारिब कौसर की कुर्सी पर कीचड़ फैलाकर अपना गुस्सा दिखाया। इसके बाद गुस्साए लोग दो घंटे तक विधायक के साथ नपा के गेट पर धरना देकर नारेबाजी करते रहे। (residents threw mud on municipality CMO chair) आखरी में देखें तस्वीरे….

लंबे समय से परेशान है वार्डवासी

वार्ड 17 के लोग लंबे समय से जलभराव और कीचड़ की समस्या से परेशान हैं। लगातार शिकवै-शिकायतों के बाद भी नगरपालिका में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे गुस्साए वार्ड के लोग बुधवार को विधायक देवेंद्र सखवार, वार्ड पार्षद सुनील सखवार, वार्ड तीन के पार्षद जय राजौरिया, वार्ड 10 के पार्षद अतेंद्र सैनी, कांग्रेस नेता महेश जैन विकल, शेरा तोमर नगरपालिका पहुंच गए। (residents threw mud on municipality CMO chair)

सीएमओ ने लिया ज्ञापन

इस पूरी घटना के वक्त सीएमओ शारिब कौशर छुट्टी पर थे। दोपहर 2 बजे जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह अपने साथ पुलिस क लेकर नगरपालिका आए। सीएमओ को दिए ज्ञापन में वार्डवासियों ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा कि जलनिकासी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। ज्ञापन देने वालों ने कहा कि जिन स्थानों पर गिट्टी की आवश्यकता है, वहां तत्काल सामग्री पहुंचाई जाए। वगियापुरा से संबंधित पाइपलाइन का कार्य तुरंत शुरु हो ताकि पानी की निकासी सुचारु हो। पूर्व में दिए गए कार्य आदेश की जांच मौके पर कराई जाए कि कार्य पूर्ण हुआ है या नहीं।

यह भी पढ़े- SDM का बाबू मांग रहा था 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

सीएमओ का बयान

प्रोजेक्ट के तहत नपा तालाब की खुदाई करवा रही हैं। नपा द्वारा मोटर लगाकर पानी निकाल रही हैं। धीरे-धीरे वार्ड की व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं। पार्षदों ने वार्ड के लोगों के साथ मिलकर नपा के कक्षों में कीचड़ भरा हैं। जिसका शिकायती आवेदन हमने पुलिस को दिया हैं।- शारिब कौसर, सीएमओ

विधायक ने कहा ये

वार्डों में पंद्रह-पंद्रह दिन तक सफाई नहीं की जाती है। कई जगह नालियां भी पूरी तक से जाम मिली, जिनकी लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। सीएमओ और उपयंत्री की लापरवाही के कारण नगरवासी जलभराव से परेशान हैं। यह नगर पालिका को लापरवाही को दर्शाती हैं।- देवेंद्र सखवार, विधायक अंबाह

यह भी पढ़े- अहिल्याबाई की नगरी में बेटियां असुरक्षित, किसी के साथ दुष्कर्म, कही छात्रा का बदमाशों ने तोड़ डाला दांत

सीएमओ की कुर्सी पर उड़ेल दिया कीचड़

गुस्साई भीड़ अपने वार्ड में भरा कीचड़ बाल्टियों में भरकर लाई थी। उन्होंने नगरपालिका के अंदर घुसकर बाबुओं के चेंबर, सीएमओ शारिब कौशर के चैंबर में घुसकर कुर्सी पर कीचड़ फैला दिया। इसके बाद वार्डवासी विधायक देवेंद्र सखवार के साथ नगरपालिका परिसर में बैठ गए और उन्होंने घंटे तक नारेबाजी करके धरना दिया।

एसडीएम ने किया था निरीक्षण

गंभीर बात यह है कि अंबाह एसडीएम रामनिवास सिकरवार ने भी वार्ड 17 में जलभराव की लगातार शिकायतें मिलने पर खुद 12 दिन पहले वार्ड का निरीक्षण किया था। उनके निर्देश के बाद भी नगरपालिका ने वार्ड में जल निकासी के इंतजाम नहीं किए।