8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल, निरीक्षण में सामने आया खामियों का अंबार

-45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल-नए अस्पताल भवन में खामियां ही खामियां-मुरैना कलेक्टर ने किया अस्पताल की निरीक्षण-निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड खामियों की जिम्मेदार

less than 1 minute read
Google source verification
News

45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल, निरीक्षण में सामने आया खामियों का अंबार

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना में 45 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे जिला अस्पताल के अतिरिक्त भवन का आधिपत्य ग्रहण करने का दबाव तो निर्माण एजेंसी बना रही है, लेकिन बहुत से जरूरी काम अधूरे हैं। फाल्स सीलिंग का काम अधिकांश बकाया और एसी लगाने के लिए केबलिंग का काम भी नहीं हो पाया है।


प्रथम तल पर ऑक्सीजन पाइंट में फ्लोमीटर भी ठीक से नहीं लग रहे हैं, उनमें पर्याप्त दबाव भी नहीं आ रहा है। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बुधवार को अचानक अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तो इन खामियों पर निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड को आड़े हाथ लिया। कलेक्टर के सवाल करने पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने जवाब दिया कि, बिजली की लाइनों की केबलिंग व ऐसी लगाने का काम जिस कंपनी को दिया है, उसकी टीम नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें- सांप के खेल ने ली जान, रसेल वाइपर के काटने से युवक की मौत, सांप के डंसने का Live Video


'कोविड के हिसाब से पूरी हो तैयारी'

अब 31 दिसंबर को आने का बोला है, टीम आएगी तो 10 दिन में काम पूरा करवाने का प्रयास किया जा जाएगा। कलेक्टर ने पुराने भवन में बनाए गए आईसीयू में फ्लोमीटर और अन्य उपकरणों चेक करवाया। वेंटीलेटर को भी देखा। आरएमओ डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता को निर्देश दिए कि, अस्पताल में कोविड के हिसाब से पूरी तैयारी होनी चाहिए। वार्ड में सभी जरूरी सुविधाएं चेक करने के बाद लॉक कर दें, ताकि अचानक कोई मरीज आने पर उसे शिफ्ट किया जा सके।

यह भी पढ़ें- नशे में धुत पुलिस कर्मी का सड़क पर हंगामा, वीडियो बना रहे शख्स से फोन छीनकर दी धमकी