
doctor nurse fun in hospital morena hospital fun case Calaras CHC
मुरैना. इस कोरोना काल में जहां हर किसी से अपनी सुरक्षा के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग अपनाने और बहुत जरूरत होने पर ही घर से निकलने की बात कही जा रही है वहीं कुछ लोगों के लिए ये सभी बातें बेमानी हैं। यहां तक कि लोगों की जान बचानेवाले डाक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी कुछ जगहों पर बेहूदगी पर उतर आए हैं।
कुछ ऐसा ही मुरैना में भी हो रहा है। कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए संवेदनशील और साइलेंट जोन घोषित किए गए यहां के सरकारी अस्पताल मानो मौज मस्ती के नए अड्डे बन गए हैं। अस्पतालों में हर कभी जश्न मनाए जा रहे हैं, तेज आवाज में गीत बजाए जाते हैं और उनकी धुनों पर डाक्टर्स और नर्स व अन्य स्टाफ थिरकते रहते हैं। जिले के अस्पतालों में ऐसा आए दिन हो रहा है जिनके वीडियो भी बने हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस के कॉमन हॉल में बीएमओ एवं एक स्टाफ नर्स के जन्मदिन पर जश्न का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। बीएमओ ने 10 दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कॉमन हॉल में न केवल ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम लगाया बल्कि उसकी धुन पर स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारियों के साथ जमकर डांस भी किया। 5 दिन बाद ही फिर से एक स्टाफ नर्स का जन्मदिन अस्पताल के ही कॉमन हॉल में मनाया गया।
Published on:
11 Jul 2021 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
