
मुरैना. सायबर सुरक्षा अभियान ’क्लिक सेफ’ के तहत बैरियर चौराहे पर फ्लाइओवर के नीचे सायबर चौपाल का आयोजन किया गया। सायबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता को लेकर अभी तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम था। इसमें शहर के सभी थानों का स्टाफ, साइबर, क्राइम का स्टाफ सहित बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रही।
यहां बता दें कि सायबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी गोपाल सिंह धाकड़ के नेतृत्व में एक फरवरी से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत साइबर चौपाल का आयोजन किया गया। कार्ययोजना तैयार की गई है. जिसमें जनजागरूकता हेतु नुक्कड नाटक, प्रश्नावली. लघु फिल्म, पोस्टर्स, जन जागरूकता रैली, पैम्पलेट वितरण आदि से संबंधित कार्यक्रम जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत साइबर चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एडीशनल एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने कहा कि वृद्ध जन सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें, सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। सायबर फ्रॉड से संबंधित स्वयं के अनुभव आमजन से साझा किए गए। सायबर चौपाल कार्यक्रम में द्विपक्षीय संवाद हुआ, जिसमें उपस्थित आमजन द्वारा सायबर फ्रॉड से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का पुलिस अधिकारियों द्वारा उत्तर दिया गया एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
सायबर चौपाल कार्यक्रम में शारदा सोलंकी महापौर मुरैना एवं कमलेश कुशवाह जिलाध्यक्ष भाजपा के अलावा पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, दीपाली चंदौरिया नगर पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक दीपेन्द्र यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, कार्यवाहक निरीक्षक दर्शन शुक्ला थाना प्रभारी सिविल लाइन, कार्यवाहक निरीक्षक डिम्पल मौर्य थाना प्रभारी महिला थाना, संतोष भदौरिया थाना प्रभारी यातायात, कनक सिंह चौहान रक्षित निरीक्षक, उनि अभिषेक जादौन प्रभारी सायबर सेल मुरैना, सूबेदार गजेन्द्र परिहार, उनि शिवम चौहान, अर्जुन तोमर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
साइबर फ्रॉड से बचने ये करें
-एटीएम बूथ पर किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें, हो सके तो किसी रिश्तेदार को अपने साथ ले जाएं।
ऐसा न करें
-वृद्धजन सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें, सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
Published on:
06 Feb 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
