
PM आवास के मकान तो मिले, लेकिन यहां कैद की जिंदगी गुजार रहे परिवार, जानिये वजह
मुरैना/ साल 2022 तक सबको अपना मकान उपलब्ध कराने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। 1 हजार से अधिक आवासों वाले अतरसुमा प्रधानमंत्री आवास परिसर में पहुंचे 210 परिवारों के 1 हजार से ज्यादा लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। बिजली संकट की वजह से 3 दिन से पानी नहीं आ रहा है और सड़क के नहीं बनाए जाने से 3 दिन की बारिश में पूरा परिसर जलमग्न हो गया है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
CM शिवराज ने 250 परिवारों को दी थी 2020 में चाबी
यहां रहने वाले लोग अपने आवासों में कैद होकर रह गए हैं, लेकिन उनकी सुनवाई न तो बिजली कंपनी कर रही है, नाही नगर निगम के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। यहां करीब 11 100 आवास बनाए जा रहे हैं, इनमें से पूरे हो चुके करीब 250 आवासों की चाबी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सितंबर 2020 में हितग्राहियों को सौंपी थी। चाबी लेने के बाद भी सुविधाओं के अभाव के कारण लंबे समय तक हितग्राही इन आवासों में रहने नहीं पहुंचे, लेकिन अब आवंटित ज्यादातर आवासों में लोग पहुंच चुके हैं, लेकिन परेशान हो रहे हैं।
Published on:
31 Jul 2021 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
