
cartridges stolen :मुरैना में चोरी की हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (SAF) के शस्त्रागार से 200 कारतूस गायब हो गए हैं। यह घटना शनिवार को सामने आई, जिसके बाद अधिकारियों की नींद उड़ गई। इस मामले में SAF की दूसरी और पांचवीं बटालियन के कंपनी कमांडरों को निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शस्त्रागार के गार्ड ने पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) को इस चोरी की सूचना दी। इसके बाद कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। हालांकि, अधिकारी ने 9 एमएम पिस्तौल चोरी होने की खबर को खारिज कर दिया, लेकिन 200 कारतूसों के गायब होने की पुष्टि की है।
घटना के बाद चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुशांत सक्सेना मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए। वहीँ स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं। कुछ का कहना है कि कारतूसों का इस तरह गायब होना किसी फिल्मी सीन जैसा है।
अब पुलिस महकमे पर जांच का भारी दबाव है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कारतूस कैसे गायब हो गए? उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही इस 'कारतूस कांड' से पर्दा हटाएगी।
Updated on:
09 Dec 2024 12:53 pm
Published on:
08 Dec 2024 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
