12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के मुरैना में अस्पताल में भीषण आग लगी, एक मरीज की मौत, मची भगदड़

Morena fire- एमपी के मुरैना में जिला अस्पताल में भीषण आग लग गई। इससे वहां भगदड़ मच गई।

2 min read
Google source verification
Massive fire in district hospital of Morena

Massive fire in district hospital of Morena

Morena Fire- एमपी के मुरैना में जिला अस्पताल में भीषण आग लग गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। कई मरीज और उनके परिजन वार्डों से बाहर भागे। बताया जा रहा है कि अस्पताल के सर्जिकल और बर्न वार्ड में आग लगी। मुरैना जिला अस्पताल में बुधवार शाम करीब 6 बजे यह हादसा हुआ। अस्पताल के मेन ओटी के बाहर के रूम में आग लगी जोकि ओटी पैनल से सर्जिकल वार्ड तक जा पहुंची। आग की लपटें देख अस्पताल में अफरातफरी मच गई। मरीज अपनी ड्रिप खींचकर जान बचाने बाहर भागे। हादसे में एक मरीज की मौत हो गई। उनका ऑक्सीजन मास्क निकल गया जिससे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिला हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

घटना की तुरंत सूचना के बाद भी दमकल देर से आई। इस बीच अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़े : Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहना योजना में बड़ा बदलाव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान

जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के मुख्य ओटी में आग लगते ही सर्जिकल वार्ड के बाजू की गैलरी में धुआं फैल गया।
वार्ड से सभी मरीजों को फौरन बाहर निकाला गया। आग लगते ही सभी अटेंडर मरीजों को लेकर बाहर भागे।

अस्पताल के छोटे सिलेंडरों से आग बुझाई गई। दमकल लेट आई और अंदर तक नहीं पहुंच सकी। इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

एक मरीज की मौत

हादसे में मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। आग लगने से मची अफरातफरी में उनका ऑक्सीजन मास्क निकल गया जिससे मौत हो गई। मृतक के परिजनों के मुताबिक आग लगने पर नर्स ने तुरंत बाहर भागने को कहा। हम अपने बाबा को कंधे पर रखकर बाहर भागे लेकिन ऑक्सीजन निकलने से उनकी मौत हो गई।

शॉर्ट सर्किट से आग लगी

इधर मुरैना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। सभी मरीज सुरक्षित हैं।